मौजूदा के तेज रफ़्तार युग में हर कोई अपने जीवन में सफलता की सीढ़ी पर सवार होना चाहता हैं, लेकिन यह हर किसी के लिए संभव नहीं हो पाता हैं. सफलता के लिए कई बार कई लोग अपनी मेहनत को पूरा नहीं करते हैं. और अगर करते भी हैं, तो वे इस दौरान कई गलती कर बैठते हैं, जिनका खामियाजा उन्हें असफलता के रूप में भुगतना पड़ता हैं. अगर आप अपने करियर को सफलतम रूप में बेहतर गति प्रदान करना चाहते हैं. तो आप इन 3 बातों को अवश्य ध्यांन में रखें. 1. इरादा हो पक्का... जीवन में कभी-कभी ही ऐसे मौके आते हैं, जब हमें अपने मन के मुताबिक, कुछ प्राप्त होता हो. बाकी सब हमें कड़ी मेहनत और लगन के बलबूते ही प्राप्त करना होता हैं. अतः सफलता के लिए आप यह ध्यान रखे कि, सफलता पाना है, तो हमें किस्मत के सहारे नहीं बैठना चाहिए. बल्कि, इन्हे दरकिनार कर अपने इरादे को मजबूत कर आगे बढ़ना चाहिए. 2. समर्पण की भावना रखें... जब भी कभी-भी किसी काम की शुरुआत करे तो यह प्रण कर ले कि, हमें अपने काम के प्रति अपनी सफलता के प्रति समर्पित होने की भावना रखना चाहिए. चाहे कितनी भी बाधाएं, चुनौतियां, विपत्तियां आये तब भी आप सदैव उस विपत्ति का डटकर सामना करें. यह आपको जरूर कामयाबी मिलेगी. 3. हिसाब-किताब लगाना छोड़ दें... महान बनने की कोशिश न करें. बल्कि, इसके बजाए एक साधारण व्यक्ति बनकर काम करने पर विचार करें. अगर आपका काम बेहतरीन होगा. तो आप यकीनन सफल होंगे. बीती हुई बातों को भूल जाये, उनका हिसाब-किताब लगाने के बजाए वर्तमान पर ध्यान देने की कोशिश करे. बेहतर वर्तमान ही बेहतर भविष्य की नव रख सकता हैं. इस तरह का काम दिलाएगा बॉस की नजरों में पहचान इस तरह मिलेगी जॉब इंटरव्यू में सफलता काम को सफल बनाने के लिए ऐसे करें लक्ष्य का निर्धारण जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.