वास्तु शास्त्र में झाड़ू से जुड़े बहुत सारे नियम बताये गए है.झाड़ू के सही इस्तेमाल से घर के कई वास्तु दोष दूर होते हैं. आज हम आपको बता रहे है झाड़ू से जुड़े कुछ वास्तु नियम- 1-झाड़ू को कभी भी खुले में ना रखे.ऐसा माना जाता है कि झाडू को खुले में रखने से अपशकुन हो सकता है.मुख्य द्वार से झाड़ू कभी दिखनी नहीं चाहिए. झाड़ू को हमेशा उत्तर दिशा की ओर छिपा कर रखना चाहिए. 2-झाड़ू को कभी भी अपने घर के पूजा के कमरे में या बेडरुम में ना रखे.वास्तुशास्त्र के अनुसार बेडरुम में झाड़ू को रखने से पति पत्नी के बीच अनबन हो सकती है. 3-कभी भी झाड़ू को खड़ा करके ना रखे.इसके अलावा झाड़ू का इस्तेमाल कभी भी दो महीने से ज़्यादा नहीं करना चाहिए.इसके स्थान पर आपको नई झाड़ू लानी चाहिए. 4-हमेशा शनिवार को ही नयी झाड़ू ख़रीदे.शनिवार को घर में साफ-सफाई का खास ध्यान रखना चाहिए. 5-झाड़ू को कभी भी नहीं लांघना चाहिए. और ना ही कभी इसे जलाये.ऐसा करने से मां लक्ष्मी का अपमान होता है. घर में धन के स्थायी वास के लिए अपनाये ये तरीके जानिए श्वेतार्क गणेशजी की चमत्कारी बाते जानिए तंत्र साधना के लिए मशहूर गणपति के मंदिर के बारे में