दिल्लीवासियों को केजरीवाल सरकार का तोहफा, नए साल से मुफ्त होंगे 450 मेडिकल टेस्ट

नई दिल्ली: अरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाली आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार नए साल पर देश की राजधानी दिल्ली के लोगों को एक बड़ा तोहफा देने जा रही है। दिल्ली की केजरीवाल सरकार 1 जनवरी 2023 से अपने सभी अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों में 450 प्रकार के मेडिकल टेस्ट मुफ्त करेगी।

सूत्रों ने मंगलवार को इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया है कि वर्तमान में दिल्ली सरकार द्वारा 212 तरह के मेडिकल टेस्ट फ्री किए जाते हैं। सरकार के सूत्रों ने बताया है कि सीएम अरविंद केजरीवाल ने अस्पतालों और मोहल्ला क्लीनिकों में 238 और जांचें मुफ्त करने के स्वास्थ्य विभाग के प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी है। सूत्रों ने बताया है कि यह सुविधा दिल्ली के लोगों के लिए उपलब्ध होगी।

 

इस संबंध में सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए जानकारी दी है। अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि, 'सभी को अच्छी गुणवत्ता वाला स्वास्थ्य और शिक्षा प्रदान करना, चाहे किसी की भी वित्तीय स्थिति कुछ भी हो, हमारा मिशन है। हेल्थकेयर महंगा हो गया है। बहुत से लोग निजी स्वास्थ्य सेवा का खर्च नहीं उठा सकते। इस पहल से ऐसे सभी लोगों को मदद मिलेगी।' माना जा रहा है कि, दिल्ली सरकार की इस पहल से आम जनता को काफी रहत मिलेगी। 

एक ट्वीट कर ट्रोल हुए अखिलेश यादव, लोग बोले- हरा नहीं सके, तो दुष्प्रचार करने लगे

केजरीवाल मांग चुके माफ़ी, क्या अब मनीष सिसोदिया की बारी ? CM सरमा पर आरोप लगाकर फंसे

बारूद के ढेर पर बंगाल ! पंचायत चुनाव के पहले फिर बरामद हुए बम, सवालों के घेरे में ममता सरकार

Related News