वाशिंगटन: हाल ही में अमेरिका के न्यूयॉर्क स्थित मानवाधिकारों से जुड़ी संस्था ह्यूमैन राइट्स वाच के वैश्विक प्रमुख केनेथ रॉथ को रविवार को हांगकांग में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी गई है. जंहा वह 15 जनवरी 2020 को यहां अपनी संस्था की 'व‌र्ल्ड रिपोर्ट 2020' जारी करने वाले थे. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ग्रुप के कार्यकारी निदेशक केनेथ रॉथ ने कहा कि उन्हें हांगकांग एयरपोर्ट पर बाहर जाने से रोक दिया गया. यह पहली बार हुआ कि उन्हें हांगकांग में प्रवेश करने से रोका गया, जिससे पहले वह बेरोक-टोक यहां आते-जाते रहे हैं. हांगकांग पर चीन का अधिकार है. वहीं आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि चीन के अधिकार को लेकर वहां कई महीने से विरोध प्रदर्शन चल रहा है. विरोध प्रदर्शनों को देखते हुए हांगकांग में चीन समर्थित सरकार ने विदेशी पत्रकारों और कार्यकर्ताओं के प्रवेश पर रोक लगा दी है. वहीं इस बात का पता चला है कि रॉथ ने कहा कि उनके प्रवेश पर रोक के लिए अधिकारियों ने आव्रजन की समस्या बताया है. इस संबंध में हांगकांग की सरकार की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई है. ईराक फिर हुआ शिकार, दागे गए कई मिसाइल... ब्रिटिश राजदूत की ईरान में हुई गिरफ्तारी, अपनी सफाई में कही ये बात ड्रेगन को लगा तगड़ा झटका, ताइवान की जनता ने बोलती कर दी बंद