दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी केंतो मोमोता ने साल का आखिरी और प्रतिष्ठित बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर फाइनल्स जीतकर सत्र का अंत 11वें खिताब के साथ किया. जंहा जापानी खिलाड़ी मोमोता ने फाइनल में इंडोनेशिया के एंथोनी सिनिसुका गिंटिंग को एक घंटे 27 मिनट तक चले मुकाबले में 17-21, 21-17, 21-14 से पराजित किया. वहीं गिंटिंग इस साल पांच बार फाइनल में पहुंचे लेकिन एक भी खिताब नहीं जीत सके. जंहा महिलाओं के वर्ग में चीन की चेन यूफेई चैंपियन बनीं. लेकिन चेन ने फाइनल में ताइवान की ताई जू यिंग को 12-21,21-12,21-17 से मात देकर सत्र का सातवां खिताब जीतकर वर्ष का अंत किया. हम आपको बता दें कि इस जीत के साथ चेन ताइवानी खिलाड़ी ताई से नंबर एक की कुर्सी भी छीन लेंगी. पर अब वह अगले हफ्ते जारी होने वाली डब्ल्यूएफ रैंकिंग में दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी के साथ सत्र का अंत करेंगी. IND v WI: हारकर भी खुश है कप्तान विराट, दूर होती दिख रही सबसे बड़ी परेशानी बिग बाउट बॉक्सिंग लीग: निकहत और इस खिलाड़ी ने नार्थईस्ट राइनोज को दिलाई शानदार जीत इस खिलाड़ी के नाम पर बेचे जा रहे हैं नकली सप्लीमेंट, पहलवान ने की ये भावुक अपील