केरल बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए अब आगे आया SBI, दी पांच नई 5 सुविधाएं

तिरुवनंतपुरम। केरल में भारी बारिश और बाढ़ का कहर झेल रहे लोगों की मदद के लिए देश के विभिन्न राज्यों की सरकारों के बाद अब स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) भी सामने आ गया है। स्‍टेट बैंक ने बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए दो करोड़ रुपए की सहायता राशि देने की पेशकश की है। इसके साथ ही बैंक ने अपने 2.7 लाख कर्मचारियों से भी मुख्‍यमंत्री आपदा राहत कोष में योगदान करने का आग्रह किया है। 

केरल: पीएम मोदी की केरल मुख्यमंत्री के साथ बैठक, बाढ़ के हालात पर बातचीत

स्‍टेट बैंक ने बाढ़ पीड़ितों की मुश्किलों को काम करने के लिए केरल में कुछ नई सुविधाएं भी शुरू की है -

मुख्‍यमंत्री आपदा राहत कोष में मदद भेजने वालों से बैंक की ओर से कोई शुल्‍क नहीं लिया जाएगा। अगर पहले शुल्‍क लग चुका हो तो वह भी माफ होगा। बैंक खाते में न्‍यूनतम धनराशि रखने की शर्त भी कुछ समय के लिए हटा दी गयी है  बैंक केरल में जगह-जगह प्‍वाइंट ऑफ सेल (PoS) बना रहा है ताकि रोजाना 2000 रुपए निकाले जा सकें जिन ग्राहकों के व्‍यक्तिग दस्‍तावेज खो गए हैं वे अपनी फोटो और सिग्‍नेचर या अंगूठा लेकर खाता खोल सकते हैं इसके साथ ही बैंक ने ग्राहकों को एक्‍सप्रेस क्रेडिट की सुविधा एक महीने के लिए बढ़ा दी है। 

बाढ़ के चलते रद्द हुआ ओणम का त्यौहार

गौरतलब है कि केरल में पिछले 15 दिनों से भारी बारिश हो रही है जिस वजह से भीषण बाढ़ के हालत बने हुए है। इस बाढ़ की वजह से अब तक 324 लोगों की मौत हो चुकी है और दो लाख से ज्यादा लोग बेघर हो चुके है।  इस बाढ़ को पिछले 100 सालों की सबसे भीषण बाढ़ कहा जा रहा है।

ख़बरें और भी 

केरल बाढ़: 300 लोगों की मौत के बाद, मोदी सरकार के ख़ज़ाने से निकले 500 करोड़

केरल के बाद अब तमिलनाडु पर मंडराता जलप्रलय का खतरा

केरल: भीषण बाढ़ और तबाही के बीच आया 'ओणम'

Related News