हिंदी दिवस पर अमित शाह के ट्वीट से भड़के केरल के सीएम, कही ये बात

कोच्ची: केरल के सीएम पिनराई विजयन ने रविवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के हिंदी को भारत की राष्ट्रीय भाषा बनाने वाले बयान पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि यह भाषा के नाम पर नया युद्धक्षेत्र है। पिनाराई विजयन ने फेसबुक पोस्ट करके लिखा कि, 'देश के विरोध के बाद भी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का हिंदी एजेंडे पर जोर देने को भाषा के नाम पर एक नया युद्धक्षेत्र आरंभ करने के लिए संघ परिवार के संकेतों के तौर पर देखा जाना चाहिए। 

उन्होंने आगे लिखा कि यह धारणा कि मात्र हिंदी ही देश को एकजुट कर सकती है, पूरी तरह से गलत है। दक्षिण और उत्तर-पूर्व की जनता हिंदी नहीं बोलती हैं।' गौरतलब है कि अमित शाह ने हिंदी दिवस पर ट्वीट करते हुए कहा था कि, 'भारत की अनेक भाषाएं और बोलियां हमारी सबसे बड़ी ताकत है। लेकिन देश की एक भाषा ऐसी हो, जिससे विदेशी भाषाएं हमारे देश पर हावी ना हों इसलिए हमारे संविधान निर्माताओं ने एकमत से हिंदी को राजभाषा के रूप में स्वीकार किया।' 

उनके इस ट्वीट के बाद शनिवार को तमिलनाडु में विरोध आरंभ हो गया था। एमके स्टालिन ने शाह के ट्वीट का जवाब देते हुए कहा था कि, 'यह भारत है, हिंदीया नहीं।'  स्टालिन ने केंद्र सरकार को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि हिंदी को अगर राष्ट्रीय भाषा के तौर पर थोपा जाएगा तो इससे देश की एकता प्रभावित होगी।

शहीद अफरीदी होंगे पाक के अगले पीएम ! लोग बोले ये तो पाकिस्तान को बेच डालेगा

संतोष गंगवार के बयान पर प्रियंका का पलटवार, रोज़गार को लेकर कही ये बात

इस राज्य के सीएम ने कामकाज को लेकर पुलिस को दी सख्त चेतावनी

Related News