स्टेज पर लड़की को बुलाने पर भड़क गए थे मुस्लिम नेता, अब गवर्नर आरिफ खान ने लगाई फटकार

कोच्ची: केरल के मलप्पुरम में एक मदरसा भवन के उद्घटान और सम्मान समारोह के दौरान मुस्लिम नेता बुरी तरह भड़क गए। वह आयोजक को बुरा-भला कहने लगे और धमकी देने लगे। दरअसल, यहां अवार्ड देने के लिए एक 10वीं की छात्रा को मंच पर बुला लिया गया था। यह देखते ही मुस्लिम नेता आगबबूला हो गए। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हुआ था।

यहां रामपुरम जिले में एक मदरसा भवन का उद्घाटन किया जा रहा था। उद्घाटन में इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के नेता पनक्कड़ सैयद अब्बास अली शिहाब चीफ जस्टिस के रूप में पहुंचे थे। जब पुरस्कार वितरण होने लगा तो 10वीं की छात्रा को स्टेज पर बुलाया गया। उसे पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इसके बाद मुख्य अतिथि महोदय नाराज हो गए और आयोजकों को धमकी देने लग गए। घटना को लेकर केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि क्या हमारी बेटियों के संबंध में अब धार्मिक नेता फैसला लेंगे जो कि महिलाओं के प्रति भेदभाव की भावना रखते हैं।

उन्होंने कहा कि यदि बेटियों के साथ अत्याचार होता है और हम शांत रहते हैं तो यह एक अभिशाप की तरह है। उन्होंने कहा कि यदि केरल की सरकार इस संबंध में बोलती तो हमें कुछ कहने की आवश्यकता न पड़ती। मगर यहां कोई नहीं बोल रहा है। बता दें कि सम्मान समारोह के दौरान मुस्लिम नेता ने आयोजक को फटकारते हुए कहा था कि, यहां लड़की को किसने बुला लिया? अगली बार जब आप किसी लड़की को बुलाएं, तो अच्छा नहीं होगा। क्या आपको सामन्था के नियमों के अनुसार, उसके मां बाप को नहीं बुलाना चाहिए था?

बंगाल में नहीं थम रहा 'खुनी खेला', एक हफ्ते के अंदर दूसरे भाजपा कार्यकर्ता का शव मिला, TMC पर आरोप

‘किसान हमको निपटा देंगे’ वाले वीडियो पर घिरे मंत्री, नकुल नाथ बोले- ' 2023 में आपकी निक्कमी सरकार को हटा देंगे'

ओबीसी वर्ग को 27% टिकट देकर न्याय करेंगे: CM शिवराज

Related News