कोच्ची: केरल की पिनाराई विजयन सरकार ने विधानसभा चुनाव से पहले नादर ईसाई समुदाय को OBC कोटे के तहत आरक्षण देने का बड़ा ऐलान किया है. सरकारी विज्ञप्ति में दी गई जानकारी के अनुसार, इस संबंध में फैसला मुख्यमंत्री पिनरायी विजयन के नेतृत्व में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में लिया गया है. कैबिनट ने पिछड़ा वर्ग आयोग की अनुशंसा को स्वीकार करने की मंजूरी दी. राज्य की वामपंथी सरकार के इस फैसले के बाद नादर समुदाय के तमाम धड़ों को अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) श्रेणी में शामिल किया जाएगा. विजयन सरकार के इस फैसले से नादर समुदाय के पांच लाख लोगों को लाभ मिलने की संभावना जताई जा रही है, जिनमें से ज्यादातर दक्षिण केरल में निवास करते हैं. केरल कैथोलिक बिशप परिषद (KCBC) ने राज्य सरकार के इस निर्णय का स्वागत किया है. बता दें कि हिंदू, साउथ इंडियन यूनाइटेड चर्च (SIUC) और लैटिन कैथोलिक अलग लिस्ट के तहत आरक्षण में आते हैं. इनके साथ ही मलानकरा, लुतेरन एवं मारथोमा चर्च के नादर समुदाय अब अपिव श्रेणी में आएंगे जो समुदाय की काफी समय से मांग थी. झारखंड कैबिनेट विस्तार, सोरेन की टीम में शामिल हुए पूर्व मंत्री हाजी अंसारी के बेटे हफीजुल रिकवरी योजना 2020 के यूरोप के डिजिटल दशक को बना सकती है: वॉन डेर लीन बिहार में जल्द होगा कैबिनेट विस्तार, डिप्टी सीएम तारकिशोर ने दिए संकेत