नई दिल्ली. केरल के परिवहन मंत्री एके शशिंद्रन ने महिला के साथ अश्लील लहजे में बातचीत करने की कथित ऑडियो क्लिप सामने आया है जिसके बाद से मंत्री एके शशिंद्रन ने पद से इस्तीफा देने की पेशकश की है. केरल के एक स्थानीय चैनल ने मंत्री शशिंद्रन को एक महिला से अश्लील लहजे में बात करते पेश किया है. जिसके बाद से मुद्दा काफी चर्चा में आ गया है. मंत्री शशिंद्रन के इस्तीफे के बाद कहा कि उन्होंने नैतिकता के तहत इस्तीफा दिया है. उन पर लगे आरोप निराधार है. राज्य मुख्यमंत्री और सरकार को इस आरोप की जाँच करानी चाहिए, मैं किसी भी एजेंसी से जाँच के लिए तैयार हूं. इस मुद्दे पर केरल के मुख्यमंत्री पी विजयन ने कहा कि परिवहन मंत्री शशिंद्रन पर लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच होगी. ये भी पढ़े शशि थरूर को 2019 के चुनाव में PM उम्‍मीदवार बनाने हेतु ऑनलाइन याचिका शुरू विधायक ने कहा केरल में नेताओं के फोन टेप होना साधारण बात सरकार का इंकार, मुस्लिम सरपंचो को प्रवेश से नहीं रोक