कमेंटेटर केरी ओकीफी ने लिखा पत्र, भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों से मांगी माफी

मेलबर्न : क्रिकेटर से कमेंटेटर बने केरी ओकीफी आलोचकों के निशाने पर चल रहे केरी ने रविवार को भारतीय प्रशंसकों और खिलाड़ियों को खुला पत्र लिखकर तीसरे टेस्ट मैच के दौरान की गई अपनी विवादास्पद टिप्पणियों के लिए माफी मांगी।

ऑस्ट्रेलिया ओपन में दिया जा सकता है खिलाड़ियों को 10 मिनट का ब्रेक

मेरा इरादा अपमान का नहीं था 

जानकारी के लिए बता दें भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट मैच के दौरान अपनी नस्लवादी मजाकिया टिप्पणियों के कारण ओकीफी को काफी आलोचना झेलनी पड़ी। केरी ने बताया कि उनके मजाक का गलत अर्थ निकाला गया और उनके इरादे भारतीय क्रिकेट का 'अपमान' करना नहीं था। साथ ही उन्होंने कहा कि कमेंट्री के दौरान की गई अपनी टिप्पणियों पर मिली प्रतिक्रियाओं से वह टूट गये हैं। उनकी टिप्पणियों को भारतीय प्रशंसकों और मीडिया ने अपमानजनक और यहां तक कि नस्ली करार दिया है।

छठे सीजन का खिताब अपने नाम करने के लिए अब छह टीमों में होगी भिड़ंत

यह लिखा केरी ने पत्र में 

प्राप्त जानकारी अनुसार केरी ने पत्र में लिखा, 'ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच हाल में समाप्त हुए तीसरे टेस्ट मैच के दौरान फॉक्स क्रिकेट पर अपनी टिप्पणियों पर मिली प्रतिक्रिया से मैं टूट चुका हूं। मैं इस बात पर आ रहा हूं कि किस तरह से इन शब्दों की नकारात्मक व्याख्या कर दी गई।

जुवेंतस ने दर्ज की सैम्पडोरिया के खिलाफ 2-1 से रोमांचक जीत

आखिर क्यों ऑस्ट्रेलियाई कोच ने कहा, विराट कोहली से सीखो कुछ

बुमराह की गेंदों को समझना काफी मुश्किल : भरत अरुण

Related News