Kesari Review : राष्ट्रवाद और देशभक्ति को दर्शाती केसरी, ना करें मिस

फिल्म : केसरी

स्टार कास्ट : अक्षय कुमार, परिणीति चोपड़ा 

Rating : 4/5

अनुराग सिंह की निर्देशित पीरियड ड्रामा 'केसरी' को लेकर सभी फैंस उत्सुक बैठे हुए हैं. इसे रिलीज होने में एक ही दिन शेष है लेकिन इसके पहले ही इसके रिव्यु सामने आ गए हैं, अगर आप भी देखने जाना चाहते हैं तो पहले जान लें इसके रिव्यु के बारे में. केसरी को होली के दिन यानि 21 मार्च को रिलीज किया जा रहा है. अक्षय कुमार के पिछले बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड. रिलीज से एक दिन पहले केसरी के रिव्यूज सामने आ रहे हैं. ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श ने इसे आउटस्टैंडिंग बताया है. आइये जानते हैं किस तरह की फिल्म है ये.

दरअसल, तरण आदर्श ने अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा स्टारर मूवी को पॉजिटिव रिव्यू दिया. उन्होंने 4 स्टार देते हुए ट्वीट में लिखा- ''इतिहास के एक महत्वपूर्ण चैप्टर को शानदार तरीके से दिखाया गया है...केसरी में राष्ट्रवाद, देशभक्ति, वीरता, पैमाना और आत्मा सब कुछ है... अक्षय कुमार के करियर की बेस्ट एक्टिंग... अनुराग सिंह का शानदार निर्देशन... केसरी को बिल्कुल भी मिस ना करें!' अब आप सोच ही सकते हैं कि कैसी होने वाली है फिल्म. वहीं डायरेक्टर शशांक खेतान ने केसरी को पावरफुल बताया है.

उन्होंने अनुराग सिंह के निर्देशन की तारीफ की है. शशांक के मुताबिक केसरी के डायलॉग और एक्शन सीन्स रौंगटे खड़े करते हैं. सोशल मीडिया पर सामने आए दूसरे क्रिटिक्स रिव्यू की बात करें तो सभी ने अक्षय कुमार की अदाकारी की तारीफ की है. इसे अक्षय कुमार के करियर की बेस्ट एक्टिंग बताया जा रहा है. इसमें अक्षय के अलावा परिणीति चोपड़ा भी नज़र आएँगी. 

कुछ लोग इसे बोरिंग भी बता रहे हैं. एक यूजर ने ट्वीट में लिखा- ''केसरी बोरिंग फिल्म है. मैं सुझाव दूंगा कि ये मूवी देखकर अपना पैसा बर्बाद ना करें.'' अब इन लोगों ने फिल्म कैसे देखी इस बारे में कुछ तय नहीं है. केसरी के पहले दिन 20-30 करोड़ के बीच कमाई करने का अनुमान है. 

'केसरी' के क्लाइमैक्स की कहानी अक्षय कुमार की जुबानी

Video : अक्षय कुमार ने खेली सुरक्षा जवानों संग होली, किया खूब डांस

'केसरी' रिलीज़ से दो दिन पहले डायरेक्टर ने अक्षय को लेकर किया हैरान करने वाला खुलासा

Related News