लखनऊ : पुलवामा में 14 फरवरी को CRPF काफिले पर हुए आतंकी हमले पर राजनीति काफी गहराती और गर्माती जा रही है. इस हमले पर हाल ही में कांग्रेस के दिग्गज नेता और एमपी के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने बयान देते हुए इसे दुर्घटना करार दिया था, जिसके बाद सत्ताधारी दल बीजेपी के तमाम नेताओं समेत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनपर निशाना साधा था. लेकिन अब बीजेपी खुद इसमें फंसती हुई नजर आ रही है. प्राप्त मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिग्विजय सिंह से पहले इस हमले को भाजपा एके नेता और उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी दुर्घटा बता चुके हैं. वहीं अब दिग्विजय सिंह अकेले नहीं हैं, जिन्होंने ऐसा बयान दिया है. जबकि इस बयान पर दिग्विजय को घेरने वाले भाजपा के नेता अब अपने नेता के बैन से खुद इसमें घिरकर रह गए हैं. बता दें कि सोशल मीडिया पर केशव प्रसाद मौर्य का एक वीडियो खुद दिग्विजय सिंह द्वारा री-ट्वीट किया गया है. यह विडो 21 फरवरी यानी कि पुलवामा हमले के एक सप्ताह बाद का है और जिसमें मौर्य आतंकी हमले को जवानों के साथ हुई बड़ी दुर्घटना बता रहे हैं. वीडियो देखकर आप इसे साफ-साफ समझ सकेंगे. बताया जा रहा है कि केशव प्रसाद मौर्य ने यह बड़ा बयान हरियाणा दिया था. केशव प्रसाद के वीडियो के पीछे बीजेपी का एक बैनर लगा है जिसपर 21 फरवरी की तारीख भी लिखी हुई है. केंद्रीय मंत्री वी के सिंह का बड़ा बयान, विपक्ष को हवाई जहाज के नीचे बांधकर ले जाना चाहिए कर्नाटक दौरे पर पीएम मोदी, एक हजार करोड़ की परियोजनाओं का किया उद्घाटन और शिलान्यास कांग्रेस नेता का विवादित बयान, कहा-हिम्मत है तो PM को गोली मारो कर्नाटक में सीट बंटवारे को लेकर राहुल ने की देवगौड़ा से मुलाकात