'आपको तो जनता ने ही भगा दिया है..', अखिलेश यादव पर केशव मौर्या का पलटवार

लखनऊ: बिहार में बीते कुछ दिनों से जारी सियासी भूचाल अब थम चुका है। नितीश कुमार की JDU ने NDA गठबंधन से नाता तोड़ लिया और RJD, HAM के साथ मिलकर एक बार फिर बिहार में सरकार बना ली है। इस प्रकार से अब भाजपा, बिहार की सत्ता से दूर हो चुकी है। इस बात को लेकर उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी (सपा) के मुखिया अखिलेश यादव ने तंज कसा था।

जिसके बाद आज (बुधवार 10 अगस्त) को यूपी के उपुख्यामंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने अखिलेश यादव के तंज पर पलटवार किया है। यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव पर पलटवार करते हुए कहा है कि, ‘यूपी की जनता ने उन्हें (अखिलेश को) ही भगा दिया है, बेहतर है कि वो अब विपक्ष की सियासत करें। नारे हम लोगों को भी काफी सारे आते हैं। ऐसे नारे वह न लगाएं जो उनके लिए ही अच्छे न हों।’

बता दें कि केशव प्रसाद मौर्य वाराणसी में बाबा विश्वनाथ के दर्शन करने के लिए पहुंचे थे। बाबा के दर्शन के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए उन्होंने बिहार के सियासी स्थिति पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कोई भी उथल-पुथल देश में बीजेपी को नहीं हिला सकेगी, वर्ष 2024 में एक बार फिर मोदी जी के नेतृत्व में ही सरकार बनेगी।

बंगाल के 19 नेताओं की संपत्ति 250% कैसे बढ़ गई.., हाई कोर्ट पहुंचा मामला, होगी जांच

शपथ लेते ही नीतीश कुमार ने PM मोदी को लेकर दिया बड़ा बयान, जानिए क्या कहा?

बिहार में RJD की सरकार आते ही ख़ुशी से झूम उठी लालू की बेटी, शेयर किया खास VIDEO

 

Related News