मुलायम के वैक्सीन लगवाने पर डिप्टी सीएम मौर्या का तंज, कहा- माफ़ी मांगे अखिलेश यादव

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी (सपा) के संस्थापक मुलायम सिंह यादव ने कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक ले ली है। मुलायम द्वारा वैक्सीन लगवाने पर यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने तंज कसा है। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, 'सपा संरक्षक व पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव स्वदेशी वैक्सीन लगवाने के लिए आपका धन्यवाद। आपके द्वारा वैक्सीन लगवाना इस बात का प्रमाण है कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा वैक्सीन को लेकर अफवाह फैलाई गई थी। इसके लिए अखिलेश को माफी मांगनी चाहिए।'

बता दें कि 81 वर्षीय मुलायम सिंह यादव ने सोमवार को लखनऊ के मेदांता हॉस्पिटल में वैक्सीन की पहली खुराक ली है। दिलचस्प बात यह है कि उनके बेटे और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव लगातार कोरोना वैक्सीन का विरोध कर रहे हैं। अखिलेश ने कहा था कि वह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की वैक्सीन नहीं लगवाएंगे। इसी साल 2 जनवरी में उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा था कई, 'फिलहाल मैं वैक्सीन नहीं लगवा रहा हूं। मैं बीजेपी की वैक्‍सीन पर कैसे भरोसा कर सकता हूं, जब हमारी सरकार बनेगी तो सभी को मुफ्त में टीका लगेगा। हम भाजपा की वैक्‍सीन नहीं लगवा सकते।'

अखिलेश के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर काफी हंगामा हुआ था। इसी बात को याद दिलाते हुए अब डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने अखिलेश से माफ़ी मांगने के लिए कहा है। 

पाकिस्तान में बड़ा रेल हादसा, तो ट्रेनों की भिडंत में 30 लोगों की मौत, कई घायल

मुलायम सिंह ने लगवाया टीका, बेटे अखिलेश ने कहा था- नहीं लगवाउँगा भाजपा की कोरोना वैक्सीन

प्रियंका का केंद्र पर प्रहार, कहा- कोरोना आंकड़ों में भी बाजीगरी कर रही है मोदी सरकार

Related News