मौर्य ने किया दो-तिहाई बहुमत से यूपी में बीजेपी सरकार बनाने का दावा

लखनऊ : बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने दो-तिहाई बहुमत से यूपी में सरकार बनाने का दावा किया है. सातों चरणों के मतदान के बाद पूरे विश्वास के साथ मौर्य ने कहा कि बीजेपी की सरकार बनने वाली है. पार्टी के पक्ष में वातावरण को देखते हुए 11 मार्च को सपा-बसपा के 12 बजने तय हैं. यह बात उन्होंने बुधवार को प्रदेश कार्यालय पर आयोजित प्रेसवार्ता में कही.

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष केशव ने कहा कि महिला दिवस पर हमारा वादा है कि 11 मार्च को बनने वाली बीजेपी सरकार उनकी सुरक्षा के लिए समर्पित रहेगी. मौर्य ने तंज किया कि 'यूपी को तो मजा न आया अखिलेश और राहुल गांधी में, ये दोनों यार बेचारे उड़ गए मोदी जी की आंधी में.''गप्पू-पप्पू' की जोड़ी फेल हो गई है और गुण्डे-बलात्कारी अब जेल जाएंगे. अखिलेश सरकार ने पुलिस के हाथ बांध रखे थे, कभी निष्पक्षता से कार्रवाई नहीं करने दी . बीजेपी निष्पक्षता से कार्रवाई करने वाले पुलिस के हर सिपाही और अधिकारी के साथ खड़ी होकर उनका समर्थन करती है.खुद के सीएम प्रोजेक्ट करने के सवाल पर पर मौर्य ने कहा कि यह फैसला संसदीय बोर्ड व विधायक दल का नेता करेगा.

जबकि दूसरी ओर सपा ने भी दो तिहाई बहुमत मिलने का दावा किया है. सपा मुख्य प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने कहा कि सभी चरणों में सपा सबसे आगे है. 7वें चरण की 40 सीटों में भी जनता ने सपा को भरपूर सहयोग दिया है और बड़ी संख्या में गठबंधन के प्रत्याशियों को वोट दिया है. अखिलेश यादव के विकास को केंद्र में रखकर किये गए प्रचार को मतदाताओं ने पसंद किया है.

यह भी पढ़ें

उत्तरप्रदेश चुनाव के अंतिम चरण में 60.03 फीसदी वोटिंग

नोटबंदी के दौरान बसपा ने जमा की सबसे अधिक राशि

 

Related News