नई दिल्ली: इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज़ केविन पीटरसन इन दिनों भारत आए हुए हैं और यहां उनके साथ एक हादसा हो गया है. दरअसल, केविन पीटरसन का पैन कार्ड गुम हो गया है, ऐसे में उन्होंने ट्वीट करते हुए मदद की गुहार लगाई है. केविन पीटरसन ने अपने ट्वीट में पीएम नरेंद्र मोदी को भी टैग किया है. इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘भारत कृपया मदद करें, मैंने अपना पैन कार्ड खो दिया है और सोम यात्रा कर रहा हूं लेकिन काम के लिए भौतिक कार्ड की जरूरत है. क्या कोई कृपया मुझे किसी ऐसे व्यक्ति के पास भेज सकता है जिससे मैं अपनी सहायता के लिए यथाशीघ्र संपर्क कर सकूं?’ केविन पीटरसन के इस ट्वीट पर आय कर विभाग की तरफ से भी जवाब दिया गया है. आयकर विभाग की तरफ से कहा गया है कि यदि आपके पास पैन कार्ड की डिटेल्स हैं, तो आप इन जगहों पर आवेदन कर अपना फिजिकल पैन कार्ड पा सकते हैं. इसके साथ ही आयकर विभाग ने कहा है कि यदि आपको पैन कार्ड की डिटेल्स याद नहीं हैं और फिजिकल कार्ड के लिए पैन का एक्सेस चाहिए तो आप हमें इस ई-मेल पर लिख सकते हैं. adg1.systems@incometax.gov.in, jd.systems1.1@incometax.gov.in. तमिलनाडु करुणानिधि की जयंती पर साइकिल रिक्शा रेसिंग लीग आयोजित करेगी पार्टी बैडमिंटन एशिया टीम चैंपियनशिप में भारत के युवा बैडमिंटन प्लेयर्स पर होगी सबकी नज़र डोप टेस्ट में फेल हो चुकी इस रूसी खिलाड़ी को फिर मिला खेलने का मौका