सुपरस्टार यश के लिए ये बभूत ही अच्छा वक़्त चल रहा है. उनकी मूवी Kgf Chapter 2 बढ़ते समय के साथ कामियाबी की सीढ़ियां चढ़ती जा रही है और एक से बढ़कर एक रिकॉर्ड भी अपने नाम भी करने में लगी हुई है. मूवी की कमाई थमने का नाम ही नहीं ले रही और विश्वभर में इस मूवी का डंका बज रहा है. मूवी के हिंदी वर्जन ने 300 करोड़ की कमाई कर चुकी है. मूवी की कमाई के लेटेस्ट आंकड़े सामने आए हैं और ऐसा अनुमान भी लगाया जाने लगा है कि अब केजीएफ चैप्टर 2 हिंदी सिनेमा की 300 करोड़ क्लब में एंट्री करने वाली 10वीं फिल्म बन चुकी है. तरण आदर्श ने हाल ही में मूवी का कारोबार के अनुमानित आंकड़े साझा कर दिए है. तरण के ट्वीट के मुताबिक मूवी रिलीज के सेकेंड सनडे यानी 11वें दिन 300 करोड़ का कारोबार कर ली है. मूवी का कारोबार के 10 दिन के आंकड़े भी देखने के लिए मिले है. शुक्रवार को मूवी ने 11.56 करोड़ का कारोबार किया है वहीं शनिवार को 18.25 करोड़ का करोबार कर दिया है. इस लिहाज से 10 दिनों में मूवी ने 298.44 करोड़ कमा लिए हैं. ऐसा मुमकिन है कि फिल्म सेकेंड सनडे यानी रिलीज के 11वें दिन 300 करोड़ की कमाई के आंकड़े को आसानी से पार कर सकती है. 300 करोड़ के क्लब में शामिल हिंदी मूवीज: तरण आदर्श ने साथ में ये भी बता कहा है कि 300 करोड़ की एंट्री वाली कौन-कौन सी फिल्में हैं जिनके साथ अब KGF चैप्टर 2 का नाम भी शामिल हो चुका है. तो चलिए जानते है उन हिंदी भाषा की मूवी के बारे में जिन्होंने आजतक 300 करोड़ से अधिक का बिजनेस बॉक्स ऑफिस पर किया है. 1- पीके - आमिर खान (2014) 2- बजरंगी भाईजान - सलमान खान (2015) 3- सुल्तान- सलमान खान (2016) 4- दंगल- आमिर खान (2016) 5- टाइगर जिंदा है- सलमान खान (2017) 6- पद्मावत- रणवीर सिंह (2018) 7- संजू- रणबीर कपूर (2018) 8- वॉर- ऋतिक रोशन (2019) 9- केजीएफ चैप्टर 2- यश (2022) 10 बाहुबली 2- प्रभास- (2017) 500 करोड़ कमाने वाली एकलौती फिल्म देश भक्ति के रंग में रंगे हुए नज़र आए RRR के सुपरस्टार KGF 2 देखने के बाद उड़े Pushpa 2 निर्देशक के होश, जल्दबाजी में उठा लिया ये बड़ा कदम महेश बाबू की फिल्म से ही टॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही है उनकी बेटी सितारा