खंडवा कलेक्टर ने किशोर कुमार का घरोंदा बचाया....

जी हां बता दे की खंडवा के कलेक्टर ने कहा है की मेरे रहते किशोर कुमार का  100 साल पुराना घर जंमीदोज नहीं किया जाएगा. खबरों के मुताबिक पूर्व में सुनने में आया था कि, उनके घर के जर्जर रूप ले लेने के चलते नगर निगम ने उसे गिराने का आदेश दिया था. वैसे भी देखा जाए तो बॉलीवुड के हमारे खंडवे वाले के नाम से चर्चित सिंगर व अभिनेता किशोर कुमार को आज कौन नहीं जानता है. जी हां बता दे कि, मध्यप्रदेश के खंडवा में वहां कि नगर निगम ने बालीवुड के महान गायक किशोर कुमार के खानदानी मकान के एक हिस्से को जर्जर माना था.

व जिस पर कार्रवाई करते हुए नगर निगम ने इसे जमींदोज करने का नोटिस जारी किया है. बालीवुड के इस महान गायक का पारिवारिक मकान ‘गौरीकुंज’ मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से लगभग 250 किलोमीटर दूर खंडवा नगर के बाम्बे बाजार क्षेत्र में स्थित है.

खंडवा नगर निगम के आयुक्त जे जे जोशी ने बताया कि हमने किशोर कुमार के पैतृक मकान के पीछे के हिस्से को जर्जर होने के कारण खतरनाक करार देते हुए इसे गिराने के लिये भवन पर नोटिस चस्पा कर दिया है.  अब इस मामले में हस्तक्षेप करते हुए खंडवा के कलेक्टर अभिषेक सिंह ने कहा है कि उनके रहते हुए किशोर कुमार के घर को तोड़ने नहीं दिया जाएगा.

किशोर कुमार के खानदानी घर के एक हिस्से को किया जाएगा जंमीदोज

फिल्म रिव्यु : 'जग्गा जासूस' की शानदार जासूसी उड़ा देगी आपके होश

Related News