भोजपुरी स्टार 'खेसारी लाल' के कार्यक्रम में ईंट-पत्थर से हमला, बड़ी संख्या में पहुचा पुलिस बल

देवघर स्थित केके एन स्टेडियम में भोजपुरी लोक गायक खेसारी लाल यादव के आयोजित कार्यक्रम में लोगों ने जमकर हंगामा किया. बताया जाता है कि कार्यक्रम के दौरान भीड़ के बीच किसी ने चप्पल चला दिया. इस बात को लेकर वहां मौजूद पुलिस और बाउंसर के साथ कुछ युवकों के बीच बकझक शुरू हो गई. देखते ही देखते भीड़ बेकाबू हो गई और स्टेडियम के बाहर तैनात पुलिस कर्मियों पर ईंट-पत्थर से हमला शुरू कर दिया. आइए जानते है पूरी जानकारी ​

भोजपुरी फिल्म ‘दबंग सरकार' को योगी सरकार का तोहफा, ये है सब्सिडी का अमाउंट

इस मामले को संभालने के लिए नगर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर मदन कुमार ठाकुर आंशिक रूप से चोटिल हो गए. जबकि, अन्य दो जवानों को भी चोटें आईं. बाद में पुलिस कर्मियों ने लाठी भांजते हुए भीड़ को खदेड़ दिया. लेकिन, कुछ देर बाद फिर भीड़ हमलावर बन गई.

'दबंग सरकार' फेम 'आकांक्षा अवस्‍थी' ने इस बिजनेस मैन से रचाई शादी

इस बीच वहां काफी देर यहां अफरातफरी का माहौल रहा. तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल को बुलाया गया. बाद में कार्यक्रम को रोक दिया गया.इसके अलावा हाल ही में खेसारीलाल यादव बाढ़ ​​से प्रभावित लोगो की मदद करने के लिए पहुचे थे. साथ ही उन्होने अपने फैंस से यह अपील की थी. कि वह अपनी और से ​जितनी भी मदद हो सकें जरूरतमंदो की करें. 

देखें ग्लैमरस सनी लियॉन का देसी अंदाज़, अब सीख रही ये भाषा

पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा पर हुआ हमला

निरहुआ संग आम्रपाली के इस वीडियों ने दिल को छुआ, मिले लाखों व्यू

 

 

Related News