हुंडई ने अभी हाल ही में ग्लोबल मार्केट में अपनी सबकॉम्पैट एसयूवी कोना की डिटेल साझा की है. अब उसकी सहयोगी कम्पनी किआ ने बेहतरीन लुक वाली सबकॉम्पैक्ट एसयूवी कोना की डिटेल साझा की है. इस छोटी एसयूवी को यूरोप और साउथ कोरिया के डिज़ाइन स्टूडियो ने संयुक्त रूप से डिज़ाइन किया है. इस एसयूवी में टाइगर नॉश ग्रिल और स्लीक हैंडलैम्प के साथ कई ऐसे फीचर्स दिए गए है जो इसे एक प्रीमियम लुक देते है. वहीं इस कार का targa स्टाइल रूफ कार पर टू-टोन कलर किया गया है जो इसे थोड़ा फंकी लुक देता है. कम्पनी इस कार में कस्टमाइजेशन का विकल्प भी दे रही है. जिससे इसका मालिक अपने मनमुताबिक कलर और बाकी चीज़े कस्टमाइज कर सकता है. वहीं स्टांइक के केबिन को बेहतर और बहुत ज्यादा उपयोगी बनाया गया है. किआ ने इस सबकॉम्पैक्ट एसयूवी स्टांइक में 1 .25 लीटर के साथ 1 .4 लीटर पेट्रोल इंजन दिए गया है. इसके साथ ही 1 लीटर का टचबोर्ड पेट्रोल इंजन भी दिया गया है. डीजल इंजन की बात करें तो किआ ने अपनी इस एसयूवी में 1 .6 लीटर का पॉवरफुल डीजल इंजन दिया गया है. वोल्क्सवैगन इंडिया के नए डायरेक्टर बने स्टीफन नैप होंडा ने लॉन्च किया अपना नया स्कूटर 'होंडा क्लिक' भारत की टॉप 10 स्कूटी में अब ये स्कूटी भी हुई शामिल