हैदराबाद: भारत की एकल महिला बैडमिंटन कोच दक्षिण कोरिया की किम जी हायून ने निजी कारणों के चलते अपने पद से त्याग पात्र दे दिया है। किम बीते चार महीनों से भारतीय खिलाड़ी के साथ काम कर रही थी और वर्ल्ड नंबर-5 पी वी सिंधु के विश्व विजेता बनने में उनकी बड़ी भूमिका रही है। कुछ हफ्ते पहले न्यूजीलैंड में रह रहे किम के पति की तबियत अचानक बिगड़ गई थी। 'टाइम्स ऑफ इंडिया' की रिपोर्ट के मुताबिक, किम को पति की खराब तबियत की वजह से न्यूजीलैंड जाना पड़ा। उनके पति को ठीक होने के लिए कम से कम छह मात तक देखभाल की आवश्यकता है और हो सकता है कि उनकी सर्जरी भी की जाए। पिछले हफ्ते किम ने कहा था कि उन्हें पूरी तरह से यह नहीं पता कि वे कब वापस आएंगी और उनके इस्तीफे ने यह स्पष्ट कर दिया है कि अब सिंधु को उनके मार्गदर्शन के बगैर ही खेलना होगा। इससे पुलेला गोपिचंद और उनके सपोर्ट स्टाफ पर काम का बोझ बढ़ जाएगा। किम ने अपने कार्यकाल के दौरान शानदार काम करते हुए सिंधु को विश्व चैम्पियनशिप में गोल्ड मैडल जीतने में मदद की। टोक्यो में होने वाला अगला ओलम्पिक अब सिर्फ 11 महीने दूर है, ऐसे में नया कोच ढूंढ़ना भी भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है। सुनील गावस्कर ने केबीसी में बिग बी को दी इस से जुड़े प्रश्न पूछने की सलाह टीएनसीए के अध्यक्ष पद पर हो सकती है श्रीनिवासन की बेटी की ताजपोशी भारतीय टीम के इस पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने धोनी को दी रिटायरमेंट लेने की सलाह