तिरुअनंतपुरम : परमाणु हमले की धमकी देने वाले उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग को अमेरिका के अलावा और देश भी पसंद नहीं करते हैं . लेकिन जोंग अब इस बात से खुश हो सकते हैं कि उनका एक प्रशंसक भारत के केरल राज्य का मुख्यमंत्री भी बन गया है. यह बात यूँ ही नहीं कह रहे हैं .केरल के सीएम विजयन ने केरल में एक कार्यक्रम में किम जोंग की प्रशंसा कर उन्हें अमेरिका को चुनौती देने वाला बताया. उल्लेखनीय है कि किम जोंग ने 1 जनवरी को ही परमाणु हमले की धमकी देकर सुर्खियां बटोरी थीं. उसके दूसरे ही दिन केरल के सीएम पी. विजयन ने 2 जनवरी को कोझिकोड में सीपीएम कार्यकर्ताओं को संबोधित कर कहा, कि नॉर्थ कोरिया इस समय अमेरिका के खिलाफ रहने की मुश्किल रणनीति पर काम कर रहा है. अमेरिका के ऊपर दबाव बनाने में नॉर्थ कोरिया सफल है. विजयन पूर्व में भी अमेरिका की नीतियों की आलोचना कर चुके हैं. आपको बता दें कि 2017 में केरल चुनावों में वामपंथी गठबंधन की जीत के बाद विजयन ने दक्षिण के इस राज्य की कमान संभाली. वैसे भी केंद्र सरकार के विरोधी विजयन अक्सर अपने बयानों से चर्चा में बने रहते हैं. यह भी देखें केरल में कैदियों के लिए आधार हुआ अनिवार्य कन्नूर जिले में सीपीआईएम कार्यकर्ता गंभीर घायल