सियोल : उत्तर कोरिया के सरकारी मीडिया ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया है कि देश के लीडर किम जोंग उन ने ‘‘लंबी दूरी से हमलों’’ के अभ्यास का मुआयना लिया है. उल्लेखनीय है कि दक्षिण कोरिया ने एक दिन पूर्व ही बताया था कि उत्तर कोरिया ने कम दूरी की मिसाइल दागी हैं. उत्तर कोरिया की सरकारी ‘कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी’ ने बताया कि, ‘‘देश के सर्वोच्च नेता किम जोंग उन ने कमान केंद्र पर लंबी दूरी के हमले के विभिन्न जरियों से अभ्यास की योजना के बारे में जानकारी ली और अभ्यास शुरू करने का आदेश दिया.’’ गौरतलब है कि दक्षिण कोरिया ने दावा किया है कि उत्तर कोरिया ने गुरुवार को दो मिसाइलों का परीक्षण किया था. सप्ताह भर के भीतर प्योंगयांग ने दूसरी दफा ऐसा किया है. यह परीक्षण ऐसे वक़्त में किया गया है, जब परमाणु निरस्त्रीकरण को लेकर अमेरिका और उत्तर कोरिया में तनाव बना हुआ है. दक्षिण कोरिया के ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ ने एक बयान में बताया था कि ऐसा लगता है कि उत्तर कोरिया ने नार्थ प्योंगन प्रांत से कम दूरी की दो मिसाइलों का परीक्षण किया है. हालांकि, केसीएनए के नए बयान में यह नहीं कहा गया है कि किस तरह के हथियारों का परीक्षण किया गया. उसने मिसाइल, रॉकेट या प्रक्षेप्य जैसे शब्दों का प्रयोग नहीं किया. उसने कहा कि, ‘‘रक्षा इकाइयों की तत्काल कार्रवाई की क्षमता की जांच के लिए किए गए तैनाती और हमले के सफल अभ्यास ने इकाइयों की पूरी शक्ति दिखाई. इकाइयां कोई भी अभियान चलाने या किसी भी तरह के युद्ध के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.’’ धोनी के कोच ने बताया विराट को अब भी ‘माही’ से कुछ कदम पीछे ऋषभ पंत को लेकर अब छलका ऋषि कपूर का दर्द, विराट-रवि से पूछा यह सवाल चीन की कड़ी चेतावनी, कहा जवाबी कार्यवाही के लिए तैयार रहे अमेरिका