सियोल। उत्तरकोरिया के नेता किमजोंग उन के सौतेले भाई किम जोंग नाम की हत्या कर दी गई है। कथित तौर पर उन्हें जहरीली सुई लगाकर हत्या की गई। बताया जा रहा है कि कुलाआलंपुर एयरपोर्ट पर दो अज्ञात महिलाओं ने जहरीली सुई चुभो कर किम जोंग नाम की हत्या कर दी। वे काफी समय से निर्वासित जीवन बीता रहे थे। किम जोंग नाम किम जोंग उन से बड़े थे और वे उनके सगे भाई नहीं थे। महिलाऐं सीरिंज लगाकर कैब से फरार हो गईं। कुआलालंपुर विमान तल के पुलिस प्रमुख अब्दुल अजीज अली द्वारा कहा गया कि एयरपोर्ट पर कोरियाई व्यक्ति को अचेत अवस्था में पाया गया। ऐसे में उन्हें तुरंत चिकित्सालय ले जाया गया। मगर उन्हें बचाया नहीं जा सका। अब इस मामले में जांच की जा रही है। गौरतलब है कि वे काफी समय मकाउ में निर्वासित जीवन बीता रहे थे। वर्ष 2001 में वे जापान की यात्रा पर फर्जी तरह से पासपोर्ट रखकर यात्रा करने के मामले में पकड़ाए थे। वे टोक्यो के डिज्नीलैंड जाना चाहते थे। डोनाल्ड ट्रंप ने कहा उत्तर कोरिया के खिलाफ बरतना होगी सख्ती परमाणु हमले को लेकर अमेरिका ने उत्तर कोरिया को चेताया दक्षिण कोरिया ने चीनी शिक्षकों को वीजा देना से किया इंकार