IPL 2019 : आज जीत की लय कायम रखना चाहेगी दिल्ली और पंजाब

मोहाली : पंजाब की टीम सोमवार को आईपीएल मुकाबले में जब दिल्ली का सामना करने उतरेगी तो यह देखना दिलचस्प होगा कि वे कोलकाता के खिलाफ सुपर ओवर में जीत के नायक रहे कागिसो रबाडा की यार्कर गेंद का सामना कैसे करते हैं। रबाडा की शानदार गेंदबाजी से शनिवार को दिल्ली ने आईपीएल के इतिहास में सुपर ओवर में अपने सबसे कम स्कोर (10 रन) का सफलतापूर्वक बचाव करते हुए तीन रन से जीत दर्ज की। 

यह खिलाड़ी है भारत का पहला वनडे कप्तान, कप्तानी की विदेशों में भी थी धाक

ऐसा है दोनों टीमों का प्रदर्शन 

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार इससे पहले दोनों टीमें निर्धारित 20 ओवर में एक समान 185 रन बना पाई थीं। अब सबका ध्यान इस बात पर होगा कि दक्षिण अफ्रीका का यह तेज गेंदबाज क्रिस गेल, लोकेश राहुल, मयंक अग्रवाल और डेविड मिलर जैसे धाकड़ बल्लेबाजों के सामने कैसा प्रदर्शन करेगा। दोनों टीमों ने शनिवार को अपने-अपने मैचों में जीत दर्ज की जिससे उनका आत्मविश्वास बढ़ा होगा। 

श्रीकांत ने किया इंडिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश

अच्छी ले में है दोनों टीमें 

इसी के साथ खास बात यह है कि दोनों टीमों की जीत में सलामी बल्लेबाजों ने अहम भूमिका निभाई। दिल्ली के लिए पृथ्वी शॉ (55 गेंद 99 रन) ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ टीम को लक्ष्य के काफी करीब पहुंचा दिया था तो वहीं लोकेश राहुल (57 गेंद में नाबाद 71) ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ पंजाब की जीत सुनिश्चित की।

मुंबई के खिलाफ मिली शानदार जीत पर मयंक अग्रवाल ने कही ऐसी बात

शतक से चूके पर फिर भी आईपीएल के इतिहास में दर्ज हुआ पृथ्वी शॉ का नाम

सुल्तान अजलान शाह कप : फाइनल मुकाबले में भारत को मिली दक्षिण कोरिया से हार

Related News