हाल ही में बॉलीवुड के बड़े ही शानदार अभिनेता अनिल कपूर ने कहा कि, ''साल 1990 में रिलीज हुई उनकी फिल्म 'किशन कन्हैया' का उनके दिल में एक खास जगह है.'' आप सभी को बता दें कि इस फिल्म ने अपने तीस साल पूरे कर लिए हैं, ऐसे में अनिल ने राकेश रोशन के निर्देशन में बनी इस फिल्म को याद करते हुए कहा कि, 'सालों से इस फिल्म को जितना प्यार व सराहना मिली है, उन सभी को वह आज भी निरंतर याद करते रहते हैं.' हाल ही में एक वेबसाइट से की गई बातचीत में अभिनेता ने कहा, 'माधुरी और मैंने कई सारी और फिल्मों में साथ काम किया है और हर फिल्म से जुड़ी अपनी-अपनी यादें हैं, जिन्हें भुलाया नहीं जा सकता है.' इसी के साथ उन्होंने आगे कहा, ''किशन कन्हैया' मेरी पसंदीदा फिल्म थी और हमेशा रहेगी. फिल्म में मेरी दोहरी भूमिका ने मुझे दो अलग-अलग किरदारों को जीने का मौका दिया-एक सख्त और दूसरा नर्म. इस फिल्म ने अपने तीस साल पूरे कर लिए हैं, लेकिन मुझे आज भी उस प्यार और स्नेह की याद आती रहती है, जो इस फिल्म को निरंतर मिलता रहा है.' आप सभी को बता दें कि 28 मार्च को जी बॉलीवुड में इस फिल्म को प्रसारित किया जाएगा और इस फिल्म को अपने समय में जमकर प्यार दिया गया था. वैसे इन दिनों अनिल कपूर ने खुद को घर में कैद रखा है और वह कोरोना से बचन के लिए सभी को जागरूक भी करते नजर आ चुके हैं. नेपाल में फंसे हजारों भारतीय नागरिक, सीमा सील होने से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित लॉकडाउन : सीएम योगी ने मजदूरों के लिए उपलब्ध कराई खास व्यवस्था कैटरीना पर भड़कीं दीपिका पादुकोण लगाया चोरी का आरोप