गोल्डन एरा के बॉलीवुड के गानों के दीवानों के लिए किसी दैवीय अवतार की तरह माने जाने वाले गायक, एक्टर और मल्टीटेलेंटेड आर्टिस्ट में शुमार रहे किशोर कुमार का जन्म आज ही के दिन हुआ था. क्या आप यह जानते हैं कि बॉलीवुड के गीतों में नए-नए प्रयोग करने वाले सदी के महान गायक माने अजाने वाले किशोर कुमार का असली नाम क्या था और क्या हुआ था कि वह देश की तात्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी से उलझ बैठे थे. आइए उनके जन्मदिन पर जानते है उनके जीवन से जुड़े कुछ ऐसे ही किस्से के बारे में... मध्यप्रदेश के खंडवा में आज ही के दिन 1929 को एक बंगाली परिवार में वकालत करने वाले एडवोकेट कुंजी लाल गांगुली के घर किशोर का जन्म हुआ था. उनका नाम आभास कुमार गांगुली रखा गया था. अतः यही आभास आगे चलकर भारतीय सिनेमा इंइस्ट्री में महान गायक किशोर कुमार के नाम से प्रसिद्द हो गया. इंदिरा गांधी से लिया पंगा... कहा जाता है किशोर कुमार को इंदिरा गांधी का प्रोपेगेंडा संभालने वाले विद्या चरण शुक्ला की ओर से फोन गया था और फोन करने वाले द्वारा किशोर को ऑफर दिया गया था कि वे इंदिरा गांधी के इमरजेंसी के 20 सूत्री प्रोग्राम के लिए बनाए गाने को अपनी आवाज दें. इस पर किशोर ने पूछा कि वो इस गाने को क्यों गाएं तो फोन करने वाले शख्स ने कहा था कि ये सूचना और प्रसारण मंत्री वीसी शुक्ला का आदेश है. आगे आदेश सुनते ही किशोर भड़क गए और उन्होंने फोन करने वाले को डपट कर बोला- पागल सा...चल भाग. आगे जाकर इंदिरा गांधी द्वारा किशोर कुमार के गानों पर बैन लगा दिया गया था. यही नहीं किशोर के गानों के ग्रामोफोन रिकॉर्ड्स की बिक्री भी उस समय प्रतिबंधित की गई थी. किशोर ने इस दुनिया को वर्ष 1987 में 13 अक्टूबर को दिल का दौरा पड़ने के कारण अलविदा कह दिया था. राजकुमार का बड़ा खुलासा, कहा- शाहरुख़-सलमान-आमिर-ऋतिक सब...' मुंबई की मूसलाधार बारिश से नहीं डरा 'बॉलीवुड का टाइगर', कहा- 'तैरकर घर जाऊंगा' शाहिद कपूर की पत्नी को अमेजन ने भेजा कुछ ऐसा, मीरा ने जमकर सुनाई खरी-खोटी परिणीति चोपड़ा का खुलासा, 'खड़के ग्लासी' सॉन्ग शूट के समय अचनाक से मेरा हाथ..'