KISS DAY : किस करने से पहले भूलकर भी ना करे ऐसी गलतियां वरना हो जाएगा ब्रेकअप

आज वैलेंटाइन वीक का सातवां दिन किस डे है और इस दिन लोग एक-दूसरे के सबसे ज्यादा करीब आ जाते हैं. लेकिन अक्सर बहुत से कपल्स को किस करने का सही तरीका नहीं आता है जिसके कारण उनके रिश्तो में दरार आने लगती है. तो आप भी अपने परंतर को किस करने से पहले कुछ खास बातो का जरूर ध्यान रखे वरना आपके रिश्ते में भी दरार आ सकती है-

1.शरीर की दुर्गंध - मार्केट में शरीर की दुर्गन्ध दूर करने के लिए बहुत से डियोड्रेंड उपलब्ध होते है जो खासतौर से पार्टनर को मदहोश करने और उन्हें आपके करीब लाने के लिए ही बनाये जाते है. इसलिए आप जब भी आपके पार्टनर को किस करने जाए तो डियो जरूर स्प्रे करके जाए जिससे आपके शरीर से दुर्गंध न आए.

2.मुंह की बदबू - किस करने से पहले सबसे पहले आपको इस बात का ध्यान रखना जरुरी है कि आपके मुंह से बदबू तो नहीं आ रही है. मुँह की बदबू दूर भगाने के लिए सिर्फ ब्रश करना जरुरी नहीं है. आपको इसके लिए माउथ फ्रेशनर का भी इस्तेमाल करना चाहिए.

3.सूखे होंठ - एक रिसर्च से पता चला था कि ज्यादातर पुरुषो को सूखे और बेजान होठो वाली महिलाए पसंद नहीं होती है इसलिए जब भी आप अपने पार्टनर को किस करने जाए तो अपने होठो को पहले से मॉश्चराइज़ जरूर करले.

4.संयम रखें - अगर इस बार आपका पहला वैलेंटाइन डे है या आप पहली बार किसी को किस कर रहे है तो इस बात का जरूर ध्यान रखे कि आप एक्साइटेड होकर कोई काम ना करे. या ऐसी कोई हरकत ना करे जिससे आपके पार्टनर को असहज मसहूस हो.

5.सरेआम किस ना करें - अपने पार्टनर को किस करने के लिए आप इतने भी ज्यादा उत्साहित ना हो जाए कि ये ही भूल जाए कि आप किस जगह खड़े है. इसलिए कभी भी अपने पार्टनर को सरेआम या पब्लिक प्लेस पर किस ना करे जिससे की सामने वाला असहज महसूस करे.

इस देश में सिर्फ फरवरी नहीं बल्कि हर महीने की 14 तारीख को मनाया जाता है 'वैलेंटाइन डे'

अगर बना रहे हैं वैलेंटाइन डे मनाने का प्लान, तो पढ़ लें हिंदू कल्याण महासभा का ये फरमान

वैलेंटाइन डे से पहले प्रियंका को मिला इतना बड़ा गिफ्ट, ख़ुशी से झूम उठी देसी गर्ल

Related News