न्यूजीलैंड सलामी बल्लेबाज कॉलिन मुनरो ने हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ 49 रनों की नाबाद पारी खेली. बावज़ूद इसके मुनरो एक बड़ी उपलब्धि से मात्र एक कदम दूर रह गए. 30 वर्षीय कीवी ओपनर मुनरो यदि एक रन और बना लेते, तो यह उनका टी-20 इंटरनेशनल में लगातार चौथा अर्धशतक होता. उनसे पहले टी-20 इंटरनेशनल में लगातार 50 से ज्यादा रनों की पारी क्रिस गेल और ब्रेंडन मैक्कुलम ने खेली है . इन दोनो ने लगातार 4 बार ये कारनामा कर चुके है. मुनरो इन दिग्गजों की बराबरी करने से एक रन से चूक गए. कीवी टीम ने वनडे सीरीज में पाकिस्तान का 5-0 से वाइट वाश कर दिया है. मुनरो मेन ऑफ थे मैच भी रहे और मुनरो ने अपनी पिछली छह परियों में लगातार शानदार प्रदर्शन किया है. 49*, 104, 66, 53, 7, 109* रनों की ये शानदार पारिया मुनरो के फॉर्म की खुद गवाह है. खैर मुनरो अब एक बड़ी उपलब्धि हासिल करने से भले ही चूक गए हो, मगर उन्होंने टीम को जीत दिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. पूरी सीरीज के दौरान मुनरो पाकिस्तानी गेंदबाजों के लिए सिरदर्द बने रहे. मुनरो ने पाकिस्तान का 0 -5 से सफाया करने में अहम भूमिका अदा की. IPL से पहले रैना का धमाकेदार सैकड़ा कोहली ने कहा हम इस तरह का प्रदर्शन करने नहीं आये थे टीम इंडिया के बचाव में उतरे धोनी