शनिवार को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ बेहतरीन पारी खेली तथा अपना शतक पूरा किया. राहुल ने 56 बॉल में अपनी सेंचुरी जमाई. विशेष बात ये रही कि केएल राहुल का यह 100वां आईपीएल मैच है. मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ खेली गई अपनी पारी में केएल राहुल ने 9 चौके तथा 5 छक्के जमाए. राहुल ने पूरे 20 ओवर बल्लेबाजी की तथा टीम के लिए एक छोर संभाले रखा. केएल राहुल ने अपनी पारी में 60 बॉल खेलीं तथा 103 रन बनाए. यह इस IPL का अभी तक का सबसे बड़ा स्कोर है. बता दे कि बतौर कप्तान केएल राहुल का यह दूसरा IPL शतक है. एक कप्तान के रूप में सबसे अधिक शतक बनाने के मामले में केएल राहुल दूसरे नंबर पर हैं. नंबर एक पर विराट कोहली हैं, जिन्होंने बतौर कप्तान IPL में पांच शतक जमाए हैं. IPL 2022 का ये दूसरा शतक है, केएल राहुल से पहले जोस बटलर इस सीजन में शतक जड़ चुके हैं. मुंबई इंडियंस के खिलाफ ही जोस बटलर ने भी सेंचुरी जमाई थी तथा 100 रन स्कोर किए थे. IPL 2022 में अभी तक सर्वाधिक स्कोर:- केएल राहुल- 103* जोस बटलर- 100 शुभमन गिल- 96 शिवम दुबे- 95* वही केएल राहुल की पारी के दमपर ही लखनऊ सुपर जायंट्स ने 199 का स्कोर बनाया. इस मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले बैटिंग की है. मुंबई इंडियंस निरंतर पांच मैच हार चुकी है, ऐसे में अब उसके सामने चुनौती है कि वह इस बड़े स्कोर को पाए. क्या लखनऊ के खिलाफ डेब्यू करेंगे अर्जुन तेंदुलकर ? MI की पोस्ट पर बहन सारा ने किया ऐसा कमेंट चोटिल सुन्दर की जगह किसे खिलाएगी कोलकाता ? हैदराबाद में हो सकती है फिंच की वापसी, देखें संभावित प्लेइंग XI 'पाकिस्तानी क्रिकेटर्स के साथ जासूस बनकर भारत आईं थी उनकी पत्नियां..', पूर्व PCB चीफ ने खुद खोला राज़