जानिए, बायोलॉजी से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर

विज्ञान आज हर क्षेत्र में सर्वोत्तम है. विज्ञान कई प्रकार की शाखाओ में बंटा हुआ है. उनमे से एक है बायोलॉजी अर्थात जीव विज्ञान. हम आपको जानकारी दे रहे है बायोलॉजी संबंधित कुछ आवश्यक प्रश्नोत्तर की, इससे आप स्वयं के बारे में तो जानेगे ही. साथ ही ये प्रश्नोत्तर प्रतियोगी परीक्षा के लिए तैयारी कर छात्र-छात्राओ को भी अवश्य सहयोग करेगें. आप प्रतियोगी परीक्षा में सफलता हेतु जीव विज्ञान के इन सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरों को अवश्य पढ़े.

1. मानव त्वचा का अध्ययन करने वाली विज्ञान की शाखा कहलाती है ?

(A) डर्मेटोलॉजी (B) बायोकेमिस्ट्री (C) फीजियोलॉजी (D) एनाटॉमी

2. अस्थियों का अध्ययन विज्ञान की किस शाखा के अन्तगर्त किया जाता है ?

(A) ओरोलॉजी (B) सेरेमोलॉजी (C) ऑस्टियोलॉजी (D) इनमें से कोई नहीं

3. जीवों के संक्रमण के विरुद्ध प्रतिरोध का अध्ययन किया जाता है ?

(A) इम्यूनोलॉजी (B) हीमोलॉजी (C) पैथोलॉजी (D) इनमें से कोई नहीं

4. रक्त में एण्ट्रीबॉडी एवं एण्टीजन के अध्ययन को क्या कहते हैं ?

(A) बायोलॉजी (B) हिस्टोलॉजी (C) गाइनीकोलॉजी (D) सीरोलॉजी

5. मछलियों से सम्बन्धित अध्ययन कहलाता है ?

(A) लैपीडेटेरियोलॉजी (B) सिक्रोटोलॉजी (C) इक्थियोलॉजी (D) इनमें से कोई नहीं

6. वंशागति के नियमों के अध्ययन को कहते हैं ?

(A) वर्गीकरण विज्ञान (B) पारिस्थितिकी (C) कोशिका विज्ञान (D) आनुवांशिकी

7. मनुष्य के वातावरण को सुधारने से नस्ल सुधारने कहलाता है ?

(A) यूथेनिक्स (B) जीवाश्म विज्ञान (C) यूजेनिक्स (D) इनमें से कोई नहीं

8. कैंसर सम्बन्धी रोगों का अध्ययन कहलाता है ?

(A) ओंकोलॉजी (B) ऑरगेनोलॉजी (C) सीरोलॉजी (D) न्यूरोलॉजी

9. जेनेटिक्स में किसका अध्ययन किया जाता है ?

(A) कोशिका (B) मांसपेशियों का अध्ययन (C) निद्रा का अध्ययन (D) आनुवंशिकता एवं गुणसूत्र

10. पारिस्थितिक विज्ञान 'इकोलॉजी' का किससे सम्बन्ध है ?

(A) कोशिका संरचना (B) शरीर संरचना और वातावरण (C) तन्तु (D) चिड़ियाँ

ये भी पढ़े-

75000 रु सैलरी के साथ BDL में नौकरी का सुनहरा अवसर

TSPSC में निकली बंपर भर्ती, 63000 रु होगी सैलरी

सिंडिकेट बैंक में निकली भर्ती, ऐसे करे आवेदन

 

जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.

Related News