भारत एक ऐसा देश हैं जहा कई प्रकार की भाषा बोली जाती हैं कई राज्य हैं कई धर्मो के लोग भारत में निवास करते हैं. सभी धर्मो के लोग हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई, बौद्ध आदि आपस में मिलजुल कर प्रेम के साथ रहते हैं. हम आपको दे रहे हैं, भारत देश से सम्बंधित कुछ ऐसी रोचक जानकारी जिससे आप अपने देश के बारे में और अधिक जान सकेंगे. साफ़ शब्दों में कहा जाये तो आप भारत के इतिहास को नीचे कुछ सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तर के माध्यम से जान सकते है. 1. भारत नाम की उत्पति का सम्बंध प्राचीन काल के किस प्रतापी राजा से है ? (A) महाराणा प्रताप (B) चन्द्रगुप्त मौर्या (C) भरत चक्रवर्ती (D) अशोका मौर्या 2. भारत का सबसे बड़ा शहर है ? (A) मुंबई (B) कोलकाता (C) दिल्ली (D) मद्रास 3. भारत का सबसे बड़ा राज्य है ? (A) उत्तर प्रदेश (B) महाराष्ट्र (C) राजस्थान (D) मध्यप्रदेश 4. भारत में कुल कितने राज्य है ? (A) 28 (B) 29 (C) 36 (D) 15 5. भारत की सबसे लम्बी नदी है ? (A) गण्डकी (B) कोसी (C) ब्रह्मपुत्र (D) गंगा 6. भारत की सबसे चौड़ी नदी है ? (A) ब्रह्मपुत्र (B) गोमती (C) गंगा (D) चम्बल 7. भारत की सबसे ऊँची मीनार है ? (A) चारमीनार (B) कुतुब मीनार (C) झूलता मीनारा (D) शहीद मीनार 8. भारत का सबसे लम्बा बाँध कौन सा है ? (A) भाखड़ा बांध (B) इंदिरा सागर बांध (C) हीराकुण्ड बाँध (D) नागार्जुन सागर बाँध 9. भारत की सबसे लम्बी सुरंग है ? (A) रोहतांग सुरंग (B) जवाहर सुरंग (C) मलीगुड़ा सुरंग (D) कामशेट सुरंग 10. भारत की सबसे ऊँची मूर्ति है ? (A) हरमंदिर साहिब (B) हाम्पी (C) नालंदा (D) गोमतेश्वर यह भी पढ़े- जानिए, क्या कहता है 17 सितम्बर का इतिहास अपने पैशन को बनाना है कामयाब तो अपनाये इन तरीको को बैंक ऑफ़ इंडिया में विभिन्न पदों पर नौकरी पाने का सुनहरा अवसर जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.