जानिए भारत की 4 स्पोर्ट्स बाइक के बारे में

स्पोर्ट्स बाइक सभी को पसंद आती है, भले ही आप स्पोर्ट्स में एक्टिव हो या नहीं, इसका लुक यूथ को अपनी और अट्रैक्ट करता है. आज हम आपके लिए लाये है कुछ देसी स्पोर्ट्स बाइक जो न सिर्फ अपने सेगमेंट में हिट है बल्कि इनकी अच्छी परफॉर्मेंस से यूथ इनकी ओर ज्यादा अट्रैक्ट होता है.

इण्डिया में बनी देसी बाइक्स में पहला नाम है, TVS अपाचे RTR 200,

TVS कम्पनी इस बाइक को बीएस 4 नॉर्म्सी के साथ लांच कर चुकी है. कम्पनी ने बाइक के डिजाइन में कोई चेंज नहीं किया है. बाइक में ऑटोमेटिक हैडलाइट ऑन फीचर भी है. 197.3 cc इंजन के साथ 20.5 Ps पावर पर दौड़ने वाली इस बाइक का टॉर्क 18.1 Nm है. इस की मैक्सिमम स्पीड 127 km/h है. दिल्ली शोरूम में इसकी कीमत 95 हजार रूपये से शुरू होती है.

इसमें दूसरा नाम है बजाज डोमिनार 400 का,

इसकी बिक्री मार्च में लगभग 10 हजार यूनिट्स रही है. बाइक में 373 cc का इंजन इसके साथ ही 35 पीएस पावर पर 35 Nm टॉर्क और 6 स्पीड गियरबॉक्स है. इस की मैक्सिमम स्पीड 167 km/h है.

तीसरा नाम है, KTM RC 200 का इसमें 199.5cc का इंजन दिया गया है और 19KW का पावर भी दिया है. बाइक की मैक्सिमम स्पीड 140 kmph बताई गई है. बाइक की दिल्ली एक्स शोरूम की कीमत 1.71 लाख रुपए है.

चौथा है जाना माना ब्रांड होंडा, होंडा की स्पोर्ट्स बाइक CBR 250R में 250cc का इंजन है, इसी के साथ 26 bhp का पावर और 22.9 Nm का टार्क है. बाइक की मैक्सिमम स्पीड 135 kmph है, जिसकी एक्स शोरूम दिल्ली के हिसाब से कीमत 1,54 लाख रुपये से शुरू होती है. 

ये भी पढ़े

जब भी कार खरीदें तो ये फीचर्स जरूर देखें क्योंकि कार के ये 6 फीचर्स बचा सकते है आपकी जान

भारत में भी अनिवार्य होगा एय़रबैग और पार्किंग अलर्ट सिस्टम

ऑटोमोबाइल कंपनी के सामने आई सप्लाई की परेशानी

पढिये भारत में आने वाली नई बाइक और कार के विशेषताओ के बारे में और जानिए कौनसी बाइक और कार है बेस्ट आपके लिए?

Related News