हम आपको कुछ सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरों की जानकारी दे रहे हैं, जिनसे आपके सामान्य ज्ञान में तो वृद्धि होगी, साथ ही जो विद्यार्थी IAS, PSC, SSC, NDA, CDS जैसी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे है, वे भी परीक्षा में सफलता हेतु इन सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरों को अवश्य पढ़े. उन्हें यह सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तर अवश्य सहयोग करेंगे. 1. कंचन गंगा पर्वत शिखर कहाँ स्थित है? उत्तर - सिक्किम 2. सूर्य से सबसे नजदीक गृह है- उत्तर - बुध 3. पूर्वोत्तर सीमान्त रेलवे का मुख्यालय कहाँ है? उत्तर - मालीगांव 4. घरेलू उपयोग में पाई जाने वाली चीनी में पाया जाता है- उत्तर - सुक्रोज 5. प्रथम भारतीय फ़िल्म 'राजा हरिश्चंद्र' के निर्माता कौन थे ? उत्तर - दादा साहेब फाल्के 6. असम के कौन से व्यक्ति भारत के राष्ट्रपति रह चुके है? उत्तर - फखरुद्दीन अली अहमद 7. पुस्तक 'वार एन्ड पीस' लेखक है? उत्तर - लियो टॉलस्टाय 8. मुख्य चुनाव आयुक्त की नियुक्ति कौन करता है? उत्तर - राष्ट्रपति 9. 'ए मेरे वतन के लोगो' देशभक्ति गीत किसने लिखा है? उत्तर - प्रदीप 10. वायु का दबाव किसके कारण होता है? उत्तर - घनत्व ये प्रश्नोत्तर आ सकते हैं प्रतियोगी परीक्षा में जानिए, इतिहास के कुछ सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तर के बारे में साइंस के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.