दिल्ली: देश की एक कंपनी एथर एनर्जी देश में पहला टच स्क्रीन वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च करने की तैयारी में है. इस स्कूटर का नाम एथर S340 बताया जा रहा है. इस स्कूटर में एंड्राइड बेस्ड टचस्क्रीन डिस्प्ले मिलेगी. साथ ही मल्टिपल राइडिंग मोड्स, पुश नैविगेशन, वाटरप्रूफ चार्जर, पार्किंग असिस्ट सिस्टम, और एलईडी लाइट्स आदि सुविधाएं भी दी गई हैं. जानकारी के लिए बता दें कि 2016 के ऑटो शो में कंपनी ने इसे पेश किया था. इस स्कूटर की बुकिंग एथर S340 जून में होगी शुरू और इसे इस साल के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है, जानकारी के मुताबिक इसकी कीमत 75 हजार रुपये हो सकती है. पावर के लिए इसमें S340 में लिथियम-आयन बैटरी पैक दिया जाएगा. कंपनी के अनुसार यह स्कूटर एक बार फुल चार्ज करने पर 60 किलोमीटर की दूरी आसानी से तय कर सकता है. इसकी टॉप स्पीड 72 किलोमीटर प्रति घंटा होगी. इसकी बैटरी लाइफ 50,000 किलोमीटर तक बताई जा रही है. हीरो मोटोकॉर्प ने इस स्टार्टअप में 205 करोड़ रुपए निवेश करने का फैसला लिया है. एथर 340 को सबसे पहले 2016 में पेश किया गया था. भारत में नए एथर S340 का मुकाबला ट्वेंटी टू मोटर्स के फ्लो से होगा. बीजिंग मोटर शो में पिनिनफैरिना K350 इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट हुई बेपर्दा हौंडा नवी को लेकर कंपनी का नया खुलासा फोल्ड होने वाला स्कूटर हुआ लांच, जानिए कीमत