जानिए RX450h hybrid लग्जरी कार की खासियत

जापान की व्हीकल कंपनी Toyota ने हाल ही में तीन मॉडलों के साथ अपना लग्जरी ब्रांड Lexus भारतीय बाजार में उतारा है। Toyota ने लेक्सस ब्रांड के तहत जो मॉडल पेश किए गए हैं उनमें RX450h hybrid मॉडल भी है, जिसकी कीमत 1.07 करोड़ रुपये हैं।       लेक्सस को भारतीय बाजार में लग्जरी ग्राहकों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर उतारा गया है। विशेष रूप से उन Toyota ग्राहकों के लिए जो अपग्रेड करना चाहते हैं।

खासियत-  इस व्हीकल में आपको V6, एल्युमिनियम पेट्रोल इंजन और इलेक्ट्रिक मोटर मिलेगा। ये 259 hp की पॉवर और 334.0 Nm का टॉर्क (इलेक्ट्रिक मोटर के अलावा) पैदा करती है। इलेक्ट्रिक मोटर मैक्जिमम 165 hp का पॉवर पैदा कर सकती है। इस लग्जरी कार में ऑटो On/Off हेडलैंप्स और रेन सेंसिंग जैसे फीचर देखने को मिलेंगे।

2018 तक भारतीय रेल ला रही हैं बिना इंजन की रैल

'बिना इंजन' वाली ट्रेन होगी मेट्रो से मिलती जुलती

रेलवे शुरु करने जा रही हैं यें नई स्कीम शुरु जाने क्या हैं खासियत

 

Related News