ज्योतिषशास्त्र में 27 नक्षत्रों, 9 ग्रहों व 12 राशियों को आधार मानकर भविष्य की गणना की जाती है. हर राशियों का अपना ग्रह स्वामी होता है और जब यह ग्रह दूसरी राशि में प्रवेश करते है तो इनका अच्छा और बुरा दोनों तरह के प्रभाव देखने मिलते है. आइये जानते है इन ग्रहों के राशि जातकों के भविष्य और सफलता के क्षेत्र के बारे में सूर्य ग्रह - जिस राशि के स्वामी सूर्य ग्रह होते है वो जातक राष्टपति, प्रधानमंत्री, मुख्‍यमंत्री तथा प्रशासनिक विभाग, राजसत्ता एवं राजकीय कार्यों से जुड़े विभाग, उच्च पदों पर आसीन कर्मचारी वर्ग, राजकीय नीतियों के सलाहकार के रूप में जीवन में सफलता प्राप्त करते है. चन्द्र ग्रह - जिस राशि के स्वामी चन्द्र ग्रह होते है वो जातक गृह मंत्रालय, जल साधनों से जुड़े विभाग, पर्यावरण और वन विभाग, मछली पालन विभाग, जहाजरानी मंत्रालय जैसे विभागों के पदों पर कार्यरत होते है. मंगल ग्रह - जिस राशि के स्वामी मंगल ग्रह होते है वो जातक रक्षा मंत्रालय, खेल जगत से जुड़े विभाग, परमाणु विस्फोट, पेट्रोलियम, गैस विभाग, विद्युत विभाग, युवक कार्यक्रम, ऊर्जा स्रोत जैसे क्षेत्रों में सफलता प्राप्त करते है. बुध ग्रह - जिस राशि के स्वामी बुध ग्रह होते है वो जातक वित्त मंत्रालय, बैंकिंग, शेयर संचालन, आयात-निर्यात विभाग, आर्थिक आदान-प्रदान से जुड़े समस्त विभाग, कंपनी मामले, उपभोक्ता मामले, डाक व तार विभाग आदि विभागों के पदों पर कार्यरत होते है. गुरु (बृहस्पति) ग्रह- जिस राशि के स्वामी गुरु ग्रह होते है वो जातक उच्च न्यायालय,चुनाव आयोग, विदेश मंत्रालय न्याय, शिक्षा मंत्रालय, प्रमुख सलाहकार समितियां, स्वास्थ्य विभाग, राजदूत, परिवार नियोजन अधिकारी के रूप में जीवन में सफलता प्राप्त करते है. शुक्र ग्रह - जिस राशि के स्वामी शुक्र ग्रह होते है वो जातक रसायन उर्वरक विभाग,खाद्य विभाग, पर्यटन विभाग, वस्त्र मंत्रालय,रेल विभाग, यातायात से जुड़े सभी कर्मचारी, दूरसंचार, दूरदर्शन तथा मीडिया और सिने जगत से जुड़े सभी विभाग जैसे विभागों के पदों पर कार्यरत होते है. शनि ग्रह - जिस राशि के स्वामी शनि ग्रह होते है वो जातक कृषि विभाग, जेल विभाग,अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग, कोयला खान मंत्रालय, मानव संसाधन विकास, श्रमिकों से जुड़े सभी विभाग, चुनाव प्रक्रिया से संबद्ध कर्मचारी, स्टील इस्पात विभाग, लघु उद्योग आदि क्षेत्रों में सफलता प्राप्त करते है. इंडियन ऑइल ने ईंधन को जीएसटी में लाने की मांग की रमज़ान 2018 : रोज़ा रखने से शरीर पर क्या असर पड़ता है? जानिए रमज़ान 2018 : बरकतों व रहमतों का पवित्र महीना है रमज़ान रमज़ान 2018 : बिना नीयत के रोज़ा अधूरा हैं