यहाँ जानिए UP से जुड़े इन सवालों के जवाब

जनरल नॉलेज का ज्ञान छात्रों के लिए सरकारी परीक्षाओं का मार्ग सरल बना देता है. वही सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए यह लेख उपयोगी हो सकता है. इस लेख के जरिए आज हम आपको भारत भूगोल के महत्वपूर्ण प्रश्नो की जानकारी दें रहे हैं. जो आपको सरकारी परीक्षाओं में सहायता कर सकते हैं. ऐसे प्रश्न आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाने में सहायता कर सकते हैं.

प्रश्न- यूपी के मथुरा और आगरा नगरों को पर्याप्त जल उपलब्ध कराने के लिए कौन सी परियोजना चलाई जा रही है? गोकुल बैराज परियोजना

प्रश्न- यूपी में ‘प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना’ की शुरुआत किस साल हुई थी? 25 दिसंबर, 2000

प्रश्न-“ढोला नृत्य” लोक नृत्य  यूपी में कहां पर प्रचलित है? आगरा, मेरठ

प्रश्न. यूपी में  डोमराजा का महल कहां है? वाराणसी

प्रश्न- झांसी की स्थापना ओरछा शासक “वीर सिंह बुंदेला” ने किस साल  की थी? 1613 ई. में

प्रश्न- किस विश्व प्रसिद्ध साहित्यकार का जन्म यूपी में हुआ था? गोस्वामी तुलसीदास, सूरदास, संत कबीर

प्रश्न- साखी, सबद, रमैनी रचना के रचयिता कौन है? संत कबीर

प्रश्न- इनमें में से कौन सा पुरस्कार यूपी का हिंदी संस्थान का पुरस्कार नहीं है? हिंदी अनुवाद कला सम्मान

प्रश्न- यूपी का कौन-सा नगर ताला उद्योग के लिए प्रसिद्ध है ? अलीगढ़

भारत रत्न पुरस्कार पर कौन सी आकृति बनी हुई है?

किस जानवर का दूध डेंगू को ठीक करता है?

मरने के बाद भी शरीर का कौन सा अंग 10 साल तक जीवित रहता है?

Related News