श्रीलंका मैच के लिए गए भारतीय क्रिकेटर की डूबने से मौत, जानें कैसे?

नई दिल्ली- श्रीलंका में भारत और श्रीलंका के बीच चल रही टेस्ट ,वनडे श्रंखला के साथ-साथ एक और जूनियर श्रंखला भी चल रही थी. इस बीच एक दुखद घटना घटित हुई जिसका सभी को दुःख है. श्रीलंका में जूनियर सीरीज खेलने गई भारतीय टीम के एक जूनियर खिलाड़ी की स्विमिंग पूल में डूबने से मौत हो गई. भारत का यह जूनियर खिलाड़ी अपने साथी खिलाड़ियों के साथ पमुनुगमा स्थित होटल के ही स्विमिंग पुल में स्विमिंग करने गए थे जहा उनकी स्विमिंग करते हुए मौत हो गई.

होटल के स्विमिंग पुल से निकाल कर नजदीकी पमुनुगमा अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टर ने उनको मृत घोषित कर दिया. यह घटना मंगलवार शाम की है. बुधवार को शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया ,पमुनुगमा पुलिस मामले की जांच कर रही है. जूनियर खिलाड़ी की शिनाख्त के लिए मिडिया की माने तो मिडिया ने मृत खिलाड़ी को भारत के गुजरात का बताया है.

12 वर्षीय जूनियर खिलाड़ी अंडर-17 क्रिकेट टूर्नामेंट खेलने श्रीलंका गया था जहा उसकी जीवन की गाड़ी ही थम गई. एक और जहा भारतीय टीम ने श्रीलंका पर ऐतिहासिक जीत दर्ज कर ख़ुशी का मौका दिया है तो दूसरी और भारत का एक खिलाड़ी हमें छोड़ कर चला गया. जिससे भारतीय क्रिकेट प्रेमियों में दुःख भी है. अभी तक यह ज्ञात नहीं हुआ है की खिलाड़ी डूबा कैसे. पमुनुगमा पुलिस मामले की जांच कर रही .

 

इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे है पूर्व क्रिकेटर श्रीसंत

मिताली राज अपनी ड्रेस को लेकर हुई ट्रोल

श्रीलंका पर ऐतिहासिक जीत का श्रेय विराट ने इनको दिया

IND VS SL :भारत ने श्रीलंका को 9-0 से हरा कर रचा इतिहास

 

न्यूज़ ट्रैक पर हम आपके लिए लाये है ताज़ा खेल समाचार आपके पसंदीदा खिलाडी के बारे में

Related News