जानिए आपके लिए कैसा होने वाला है साल 2025

ये बात तो हम सभी जानते है, कि साल 2024 अपने अंतिम पड़ाव में चल रहा है और नया साल 2025 जल्द ही हम सभी के बीच दस्तक देने जा रहा है, इस बार भी हमेशा की तरह ही लोग नए नए कामों की शुरुआत करेंगे तो उन्ही में कई लोग ऐसे भी होंगे  जो अपना सारा काम छोड़छाड़ कर केवल अपने पूरे साल में क्या होने वाला है ये जानने के लिए बेताव रहते है. ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए है कि इस बार आपके लिए 2025 की शुरुआत कैसे होने वाली है, इतना ही नहीं आने वाला पूरा साल आपके लिए कैसा होने वाला है. तो चलिए जानते है इस बारें में विस्तार से... 

मेषराशि: मेष राशि वालों, स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से वर्ष 2025 आपके लिए मिला जुला या फिर थोड़ा सा कमजोर दिखाई दे रहा है। अतः इस वर्ष स्वास्थ्य का अपेक्षाकृत अधिक ख्याल रखने की आवश्यकता है। मेष राशिफल 2025 के मुताबिक वर्ष की  शुरुआत से लेकर मार्च तक शनि आपके लाभ भाव में रहने वाले है, यह अच्छी बात है लेकिन शनि की तीसरी दृष्टि कुंडली के प्रथम भाव में होने वाली है। अत: थोड़ी सी जागरूकता तो जरूर रहने वाली है।

एजुकेशन: मेष राशि वालों, शिक्षा के दृष्टिकोण से साल 2025 आपके लिए औसत से बेहतर रह सकता है। वहीं यदि आपका स्वास्थ्य पूरी तरह से अनुकूल बना रहा और आप पूरे मनोयोग से पढ़ाई करेंगे, तो परिणाम और भी अच्छे रह सकते हैं। वैसे सामान्य तौर पर उच्च शिक्षा के कारक बृहस्पति की स्थिति मई महीने के मध्य तक अपेक्षाकृत अधिक अनुकूल रहने के कारण इस अवधि में अध्ययन का स्तर ज्यादा अच्छा रहेगा।

बिज़नेस: मेष राशिफल 2025 के अनुसार, व्यापार व्यवसाय से जुड़े लोगों के लिए भी यह वर्ष मिले-जुले परिणाम देता हुआ प्रतीत होने लगा है। हालांकि  वर्ष की शुरुआत से लेकर मार्च के महीने तक व्यापार बिज़नेस में अच्छा मुनाफा होता हुआ प्रतीत होने लगा है। आप अपनी मेहनत के अनुरूप अपने व्यापार व्यवसाय को सही और अच्छी दिशा दे सकेंगे लेकिन मार्च के उपरांत शनि ग्रह का द्वादश भाव में जाना कुछ लोगों के लिए कठिनाई देने का काम भी करेगा। 

जॉब्स: मेष राशि वालों, नौकरी के दृष्टिकोण से इस वर्ष की शुरुआत से लेकर मार्च तक का वक़्त अपेक्षाकृत अधिक अच्छा रहने वाला है। वहीं बाद का समय कुछ हद तक कठिनाई देने का कार्य करेगा। हालांकि मई के बाद राहु ग्रह के गोचर की अनुकूलता तुलनात्मक रूप से बेहतर परिणाम दिलाने का कार्य करेगी लेकिन शनि की स्थिति को देखते हुए अपेक्षाकृत अधिक मेहनत की जरुरत है।

आर्थिक पक्ष: मेष राशि वालों, आर्थिक मामले में वर्ष 2025 एवरेज से बहुत हद तक बेहतर परिणाम देने वाला है। वर्ष की शुरुआत से लेकर मई महीने के मध्य तक धन के कारक बृहस्पति का धन भाव में होना, आर्थिक केसों में अच्छे परिणाम दिलाने का काम करने वाला है।

लव लाइफ़: मेष राशिफल 2025 के अनुसार प्रेम संबंध के केस में वर्ष 2025 मिले-जुले परिणाम दे सकता है। साल की शुरुआत से लेकर मार्च के महीने तक पंचम भाव पर शनि ग्रह की दृष्टि सच्चे प्रेम करने वाले लोगों को नुकसान नहीं पहुंचाएगी लेकिन अन्य लोगों को कुछ कठिनाइयां देखने के लिए मिलने वाली है।

विवाह व वैवाहिक जीवन: मेष राशि वालों, यदि आपकी उम्र विवाह की हो गई है और आप विवाह के लिए कोशिश भी हैं, तो यह साल इस केस में आपके लिए सहायता कर सकता है। साल की शुरुआत से लेकर मई माह के मध्य तक दूसरे भाव का बृहस्पति पारिवारिक लोगों का आंकड़ा में वृद्धि करवाने का काम कर सकता है। ऐसी स्थिति में विवाह के योग बन जाएंगे।

वृषराशि: वृषभ राशिफल 2025 के मुताबिक स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से साल 2025 सामान्य तौर पर अनुकूल होगा। इस वर्ष किसी बड़ी स्वास्थ्य समस्या के योग नजर नहीं आ रहे हैं। विशेषकर मार्च के पश्चात जब शनि का गोचर आपके लाभ भाव में होने वाला है, उसके बाद से समस्याएं और भी कम हो जानी चाहिए। 

शिक्षा: वृषभ राशि वालों, शिक्षा के दृष्टिकोण से वर्ष 2025 सामान्य तौर पर अनुकूल होगा। वर्ष की शुरुआत से लेकर मई महीने के मध्य तक उच्च शिक्षा का कारक बृहस्पति प्रथम भाव में स्थित होकर पंचम तथा नवम भाव को दिखाएगा। फलस्वरुप आप शिक्षा के क्षेत्र में अच्छा कर पाएंगे।

व्यापार: वृषभ राशिफल 2025 के अनुसार, आपके व्यापार व्यवसाय की दृष्टिकोण से वर्ष 2025 का अधिकांश समय अनुकूल परिणाम देता हुआ प्रतीत हो रहा है। साल की शुरुआत से लेकर मार्च तक आपके कर्म स्थान का स्वामी शनि आपके कर्म स्थान पर ही विराजमान रहने वाला है, जो आपके कर्मों के मुताबिक आपको अच्छे परिणाम देगा।

नौकरी: वृषभ राशि वालों, नौकरी के दृष्टिकोण से भी वर्ष 2025 आपके लिए अच्छा होगा। आपके छठे भाव का स्वामी शुक्र इस वर्ष अधिकतर आपकी नौकरी में मददगार बनेगा। वहीं मुख्य ग्रहों के गोचर को देखें तो दशम भाव का स्वामी वर्ष की शुरुआत से लेकर मार्च तक दशम भाव में रहेगा, जो काम के प्रेशर को बढ़ा सकता है लेकिन काम संपन्न होने के अच्छे योग रहेंगे।

आर्थिक पक्ष: वृषभ राशि वालों, आर्थिक दृष्टिकोण से भी साल 2025 वृष लग्न या वृष राशि वाले लोगों के लिए अच्छा होने वाला है। वर्ष की शुरुआत से लेकर मई महीने के मध्य तक आपके लाभ भाव का स्वामी प्रथम भाव में जाकर लाभ और प्रथम भाव का अच्छा कनेक्शन जोड़ने वाला है, जो लाभ करवाने की दृष्टिकोण से अच्छा कहा जाएगा।

लव लाइफ़: वृषभ राशि वालों, वर्ष 2025 आपकी लव लाइफ के लिए मिले-जुले परिणाम देगा। वर्ष की शुरुआत से लेकर मई माह तक आपके पंचम भाव में केतु विराजमान रहेंगे, जो बीच-बीच में प्रेम संबंध में गलतफहमियां उत्पन्न करने का काम करने लग जाएगा। 

वाहिक जीवन: वृषभ राशि वालों, यदि आपकी उम्र विवाह की हो चुकी है और आप विवाह के लिए प्रयत्न भी कर रहे हैं तो यह वर्ष इस केस में आपको अच्छे परिणाम दे सकता है। वर्ष की शुरुआत से लेकर मई महीने के मध्य तक बृहस्पति देव आपके पहले भाव में रहकर आपके पंचम तथा सप्तम भाव में होंगे।

मिथुन राशि: मिथुन राशिफल 2025 के अनुसार, स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से साल 2025 तुलनात्मक रूप से काफी बेहतर रह सकता है। पिछली की तुलना में इस वर्ष ग्रहों के गोचर काफी अच्छे रहने वाले हैं। बृहस्पति का गोचर साल की शुरुआत में थोड़ा सा कमजोर है।

शिक्षा: मिथुन राशि वालों, शिक्षा के दृष्टिकोण से साल 2025 एवरेज से बेहतर परिणाम देगा। वर्ष की शुरुआत से लेकर मई मध्य तक उच्च शिक्षा के कारक बृहस्पति ग्रह आपके द्वादश भाव में रहने वाले है, जो विदेश अथवा जन्म स्थान से दूर रहकर पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों के लिए अच्छी सहायता करने वाले है।

व्यापार: मिथुन राशि वालों, व्यापार व्यवसाय से जुड़े केस में भी वर्ष 2025 आपको एवरेज से बेहतर परिणाम देने वाला हो सकता है। वर्ष  की शुरुआत से लेकर मई महीने के मध्य तक अपने जन्म स्थान से दूर रहकर व्यापार व्यवसाय करने वाले लोग अथवा विदेश से संबंधित कार्य करने वाले लोग; काफी अच्छे परिणाम प्राप्त कर पाएंगे। 

नौकरी: मिथुन राशिफल 2025 के मुताबिक, नौकरी के दृष्टिकोण से वर्ष 2025 मिले-जुले परिणाम देने वाला होगा। हालांकि साल की शुरुआत से लेकर मई मध्य तक बृहस्पति आपके नौकरी के स्थान को देखेगा अतः नौकरी में किसी तरह की कोई बड़ी परेशानी नहीं होने वाली है।

आर्थिक पक्ष: मिथुन राशि वालों, साल 2025 आपकी आर्थिक पक्ष के लिए मिले-जुले परिणाम दे सकता है। यद्यपि इस वर्ष आर्थिक मामले में कोई बड़ी परेशानी आने के योग नहीं हैं, इसके बावजूद भी आप अपनी उपलब्धियां को लेकर थोड़े से असंतुष्ट रह सकते हैं।

लव लाइफ़: मिथुन राशि वालों, प्रेम प्रसंग के लिए वर्ष 2025 आपको एवरेज से बेहतर परिणाम देगा। इस वर्ष आपके पंचम भाव पर किसी भी नकारात्मक ग्रह का प्रभाव लंबे  वक़्त  तक नहीं होने वाला है। पंचम भाव का स्वामी शुक्र भी साल के ज्यादातर समय अनुकूल स्थिति में हो सकता है।

विवाह व वैवाहिक जीवन: मिथुन राशि वालों, जिनकी उम्र विवाह की हो गई है और वह विवाह की कोशिश भी कर रहे हैं, उनके लिए यह साल काफी मददगार रह सकता है। विशेषकर मई महीने के मध्य के बाद देवगुरु बृहस्पति का गोचर आपके प्रथम भाव में होकर सप्तम भाव पर प्रभाव डालेगा। जहां बृहस्पति की स्वयं की राशि है, ऐसी स्थिति में विवाह के योग मजबूत होंगे। 

कर्क राशि: कर्क राशि वालों, स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से वर्ष 2025 मिला जुला या फिर कभी-कभी कुछ कमजोर परिणाम दे सकता है। साल की शुरुआत से लेकर मार्च के महीने तक शनि का गोचर आठवें भाव में रहेगा जो स्वास्थ्य के लिहाज से अच्छा नहीं कहा जाएगा। विशेषकर यदि आपको कमर, जननांगों या मुख से संबंधित कोई परेशानी पहले से है तो इस अवधि तक अपने स्वास्थ्य के प्रति पूर्ण जागरूक रहना ज्यादा उचित रहेगा।

शिक्षा: कर्क राशिफल 2025 के अनुसार,शिक्षा के मामले में साल 2025 सामान्य तौर पर बेहतर या बहुत हद तक अनुकूल परिणाम देने वाला है। इस वर्ष की शुरुआत से लेकर मई माह के मध्य तक उच्च शिक्षा का कारक बृहस्पति आपके पंचम तथा सप्तम भाव को देखकर न केवल सामान्य शिक्षा लेने वाले विद्यार्थियों को बल्कि व्यावसायिक शिक्षा लेने वाले विद्यार्थियों को भी अच्छे परिणाम दे सकता है।

व्यवसाय: कर्क राशि वालों, व्यापार व्यवसाय से संबंधित केसों में भी यह साल तुलनात्मक रूप से बेहतर परिणाम प्रदान करेगा। अर्थात बीते वर्ष की तुलना में यह साल आपको ज्यादा अच्छे परिणाम दे सकता है लेकिन फिर भी व्यापार व्यवसाय केकेस में जल्दबाजी के निर्णय या लापरवाही भरे निर्णय उचित नहीं हो सकता है।

नौकरी: कर्क राशिफल 2025 के अनुसार,नौकरी के दृष्टिकोण से यह वर्ष तुलनात्मक रूप से काफी हद तक अनुकूल साबित हो सकता है। अर्थात बीते वर्ष रही परेशानियां इस वर्ष दूर होने लग सकती है। विशेषकर मार्च के उपरांत  आप पिछली समस्याओं से निजात पा लेंगे और नई ऊर्जा के साथ अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए समर्पण के साथ लग सकते है। 

आर्थिक पक्ष: कर्क राशि वालों, आर्थिक केस में वर्ष 2025 तुलनात्मक रूप से बेहतर तो रह सकता है लेकिन पूरी तरह से आर्थिक समस्याएं दूर देखने के लिए मिल रही है, इस बात में संशय रहेगा। एक ओर जहां मार्च के महीने के उपरांत धन भाव से शनि का नकारात्मक प्रभाव दूर हो रहा है। 

लव लाइफ़: कर्क राशि वालों, वर्ष 2025 आपका प्रेम प्रसंग के केस में काफी राहत भरा रह सकता है। बीते 2 वर्षों से शनि ग्रह का प्रभाव आपके पंचम भाव पर बना हुआ था, जो लव लाइफ में बेरुखी का माहौल निर्मित कर सकता है। मार्च महीने के बाद शनि का प्रभाव पंचम भाव से दूर हो जाएगा।

विवाह व वैवाहिक जीवन: कर्क राशि वालों, यदि आपकी उम्र विवाह की हो गई है और आप विवाह करने के लिए प्रयास भी कर रहे हैं, तो साल 2025 का शुरुआती हिस्सा इस केस में आपके लिए मददगार बन जाएगा। वर्ष की शुरुआत के समय से ही लेकर मई महीने के मध्य तक बृहस्पति आपके लाभ भाव में होकर आपके पंचम भाव तथा आपके सप्तम भाव को देखेंगे जो विवाह करवाने में सहायता करेगा। 

सिंह राशि: सिंह राशिफल 2025 के मुतबिक, स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से वर्ष 2025 थोड़ा सा कमजोर हो सकता है। अतः इस वर्ष स्वास्थ्य को लेकर लापरवाह बिल्कुल नहीं होना है। वर्ष की शुरुआत के समय से लेकर मार्च के महीने तक शनि सप्तम दृष्टि से आपके प्रथम भाव को देखेंगे। जो शरीर में आलस्य के भाव देने वाला है। 

शिक्षा: सिंह राशि वालों, शिक्षा के दृष्टिकोण से वर्ष 2025 सामान्य तौर पर अनुकूल परिणाम देने वाले है। यदि आपका स्वास्थ्य सामान्य तौर पर अच्छा बना रहा तो शिक्षा से संबंधित भाव और ग्रह इस वर्ष आपको अच्छे परिणाम देकर आपके शिक्षा के स्तर को मजबूत करेगा। वर्ष की शुरुआत से लेकर मई महीने के मध्य तक बृहस्पति सप्तम दृष्टि से चतुर्थ भाव में दिखाई देंगे। जो शिक्षा विशेषकर उच्च शिक्षा के केस में आपके लिए अच्छी सहायता करना चाहेंगे।

व्यवसाय: सिंह राशि वालों, व्यापार व्यवसाय के दृष्टिकोण से वर्ष 2025 आपको मिले-जुले परिणाम दे सकता है। फिर भी जागरूक और चैतन्य रहने की आवश्यकता पूरे वर्ष बनी रहने वाली है। वर्ष की शुरुआत से लेकर मार्च के महीने तक सप्तमेश शनि सप्तम भाव में ही रहने वाले है।

नौकरी: सिंह राशि वालों, नौकरी पेशा लोगों को वर्ष 2025 मिले-जुले परिणाम देगा। छठे भाव का स्वामी वर्ष की शुरुआत से लेकर मार्च तक अपनी ही दूसरी राशि में रहेगा। अतः छोटी-मोटी कठिनाइयों के उपरांत आप अपने लक्ष्य तक पहुंचाते रहने वाले है।

आर्थिक पक्ष: सिंह राशि वालों, आर्थिक केस में भी वर्ष आपको मिले-जुले परिणाम दे सकता है। आमदनी के दृष्टिकोण से वर्ष सामान्य तौर पर अच्छा रह सकता है। हालांकि वर्ष की शुरुआत से लेकर मई महीने के मध्य तक बृहस्पति पंचम दृष्टि से धन भाव को देखेंगे, जो बचत करने में मददगार हो सकते है।

लव लाइफ़: सिंह राशि वालों, प्रेम संबंध के लिए साल सामान्य तौर पर एवरेज या एवरेज से बेहतर परिणाम देगा। आपके पंचम भाव का स्वामी बृहस्पति, वर्ष की शुरुआत से लेकर मई महीने के मध्य भाग तक कर्म भाव पर होने वाला है। 

विवाह व वैवाहिक जीवन: सिंह राशि वालों, जिनकी उम्र विवाह की हो गई है अथवा जो लोग विवाह के लिए प्रयत्न कर रहे हैं; उन्हें वर्ष 2025 अच्छी सफलता दे सकता है। विशेषकर मई मध्य के उपरांत का समय विवाह करवाने में अच्छा मददगार हो सकता है। सगाई और विवाह दोनों के दृष्टिकोण से यह वर्ष अच्छा रह सकता है।

कन्या राशि: कन्या राशि वालों, स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से वर्ष 2025 की शुरुआत थोड़ी सी कमजोर लेकिन पश्चात का समय अच्छा परिणाम देगा। वर्ष की शुरुआत से लेकर मई महीने तक आपके पहले भाव पर राहु केतु का प्रभाव रहेगा, जो स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से अच्छा नहीं बोला जाएगा लेकिन मई के बाद से इनका प्रभाव समाप्त होगा और स्वास्थ्य पहले की तुलना में बेहतर हो सकता है लेकिन इसी दौरान मार्च के उपरांत  से शनि का गोचर सप्तम भाव में जाकर प्रथम भाव पर दृष्टि डालेगा। इस कारण से स्वास्थ्य पूरी तरह से ठीक रहे यह अवश्यक नहीं।

शिक्षा: कन्या राशिफल 2025 के मुताबिक, शिक्षा के दृष्टिकोण से सामान्य तौर पर साल 2025 अच्छा होगा। किसी बड़े व्यवधान के योग दिखाई नहीं दे रहे। आपकी मेहनत के अनुरूप आपको शिक्षा के इलाके में लाभ होता रहेगा।

व्यवसाय: कन्या राशि वालों, व्यापार व्यवसाय के दृष्टिकोण से वर्ष 2025 आपको औसत या मिले-जुले परिणाम देने वाला है। यद्यपि दशम भाव की स्थिति इस साल किसी नकारात्मक प्रभाव में नहीं रहेगी लेकिन मई महीने के मध्य के उपरांत बृहस्पति का गोचर दशम भाव में रहेगा।

नौकरी: कन्या राशि वालों, नौकरी के दृष्टिकोण से वर्ष 2025 आपके लिए औसत रह सकता है। बीच-बीच में कुछ व्यवधान देखने को मिल सकते हैं लेकिन उन्नति के योग भी बन रहे हैं। वर्ष की शुरुआत से लेकर मार्च के महीने तक शनि ग्रह के गोचर की अनुकूलता आपकी नौकरी को मजबूती दे सकती है।

आर्थिक पक्ष: कन्या राशि वालों, आर्थिक मामले में साल 2025 सामान्य तौर पर अनुकूल हो सकता है। आप अपनी मेहनत के अनुरूप आर्थिक उपलब्धियां प्राप्त करते रहने वाले है। आपके लाभ भाव तथा धन भाव पर लंबे समय किसी भी नकारात्मक ग्रह का प्रभाव नहीं है। आप व्यापार, व्यवसाय या नौकरी में जितना अच्छा प्रदर्शन कर पाएंगे उसके अनुरूप आपको आर्थिक लाभ मिलेगा और आप अच्छे खासे धन का संचय भी करने वाले है।

लव लाइफ़: कन्या राशि वालों, लव लाइफ के लिए वर्ष 2025 मिले-जुले परिणाम देता हुआ प्रतीत होने वाला है। पंचम भाव के स्वामी शनि ग्रह वर्ष की शुरुआत से लेकर मार्च के महीने तक छठे भाव में दिखाई दे सकते है। भले ही पंचमेश का छठे भाव में जाना अच्छी बात नहीं है लेकिन शनि का छठे भाव में गोचर अच्छा कहा गया है।

विवाह व वैवाहिक जीवन: कन्या राशि वालों, जिनकी उम्र विवाह की हो चुकी है और जो लोग विवाह करने के लिए प्रयत्न करने में लगे हुए है, उनके लिए इस वर्ष का पहला हिस्सा अपेक्षाकृत अधिक मददगार दिखाई दे रहे है। सप्तमेश बृहस्पति भाग्य भाव में है।

तुला राशि: तुला राशि वालों, स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से वर्ष 2025 मिले-जुले परिणाम दे सकता है। हालांकि परिणाम पिछले साल की तुलना में ज्यादा अच्छे रह सकते हैं। साल की शुरुआत से लेकर मई महीने के मध्य तक बृहस्पति का गोचर आठवें भाव में रहेगा जो पेट, कमर या बाजू से संबंधित कुछ परेशानियां दे सकता है। 

शिक्षा: तुला राशि वालों, शिक्षा के दृष्टिकोण से भी साल 2025 आपको मिले-जुले परिणाम देता हुआ प्रतीत हो रहा है। हालांकि खूब कड़ी मेहनत करने वाले विद्यार्थी और शोध के विद्यार्थी ज्यादातर समय अनुकूल परिणाम प्राप्त करते रहेंगे लेकिन पढ़ाई के प्रति ज्यादा गंभीर न रहने वाले विद्यार्थियों को साल के पहले हिस्से में तुलनात्मक रूप से कमजोर परिणाम देखने को मिल सकते हैं। 

व्यवसाय: तुला राशि वालों, व्यापार व्यवसाय की दृष्टिकोण से साल 2025 तुलनात्मक रूप से काफी अच्छा रह सकता है। हालांकि साल की शुरुआत थोड़ी सी धीमी रह सकती है। अर्थात शुरुआती महीनों में कार्य व्यापार कुछ धीमा चल सकता है। नई योजनाएं बनाने में भी कठिनाई रह सकती हैं।

नौकरी: तुला राशि वालों, नौकरी के दृष्टिकोण से भी साल 2025 तुलनात्मक रूप से बेहतर रहेगा। अर्थात पिछले साल की तुलना में यह साल अच्छा रहने वाला है। यदि आप नौकरी में बदलाव करना चाह रहे हैं तो मार्च के बाद बदलाव करना ज्यादा अच्छा रहेगा। 

आर्थिक पक्ष: तुला राशि वालों, आपके लाभ भाव के स्वामी सूर्य ग्रह साल भर में कुछ महीने अच्छे तो कुछ महीने कमजोर जबकि कुछ महीनो में मिले-जुले परिणाम देते हुए प्रतीत हो रहे हैं। ऐसी ही स्थिति धन भाव के स्वामी मंगल की भी रहने वाली है। 

लव लाइफ़: तुला राशि वालों, लव लाइफ के दृष्टिकोण से साल 2025 मिला-जुला रह सकता है। कुछ मामलों में परिणाम थोड़े से कमजोर भी रह सकते हैं। साल की शुरुआत से लेकर मार्च के महीने तक पंचम भाव में शनि ग्रह का प्रभाव रहेगा। हालांकि शनि ग्रह अपनी राशि में है लेकिन शनि नीरस ग्रह होते हैं जो पंचम भाव में होकर प्रेम संबंधों में निरसता के भाव दे सकते हैं।

विवाह व वैवाहिक जीवन: तुला राशि वालों, जिनकी उम्र विवाह की हो चुकी है और जो लोग विवाह के लिए प्रयत्न भी कर रहे हैं उन्हें इस वर्ष का ज्यादातर समय अनुकूल परिणाम दे सकता है। साल का शुरुआती हिस्सा बहुत अधिक मददगार नजर नहीं आ रहा है, बल्कि सगाई इत्यादि को लेकर कुछ परेशानियां रह सकती हैं अर्थात विवाह के शुरुआती कदम ही कठिनाई भरे रह सकते हैं।

वृश्चिक राशि: वृश्चिक राशि वालों, स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से साल 2025 मिला-जुला रह सकता है। कुछ मामलों में एवरेज से कमजोर भी रह सकता है। साल के शुरुआती महीना में खासकर मार्च तक शनि का चतुर्थ भाव में गोचर स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से अच्छा नहीं है।

शिक्षा: वृश्चिक राशि वालों, शिक्षा के दृष्टिकोण से भी साल 2025 औसत परिणाम देता हुआ प्रतीत हो रहा है। इस वर्ष आपके चतुर्थ और पंचम भाव पर शनि और राहु का प्रभाव आता जाता रहेगा। स्वाभाविक है कि ऐसी स्थिति में अपने सब्जेक्ट पर प्रॉपर फोकस बनाए रखना कठिन होगा।

व्यवसाय: वृश्चिक राशि वालों, व्यापार व्यवसाय के मामले में साल 2025 मिले-जुले परिणाम देने का काम कर सकता है। साल की शुरुआत से लेकर मई महीने के मध्य भाग तक बृहस्पति का सप्तम भाव में गोचर व्यापार व्यवसाय में काफी अच्छे परिणाम दे सकता है।

नौकरी: वृश्चिक राशि वालों, नौकरी के दृष्टिकोण से भी यह साल मिले-जुले परिणाम देता हुआ प्रतीत हो रहा है। छठे भाव का स्वामी मंगल इस वर्ष कुछ समय अच्छे तो वहीं कुछ समय कमजोर परिणाम दे सकता है। वैसे ज्यादातर समय मंगल आपको औसत परिणाम देता हुआ प्रतीत हो रहा है। साल की शुरुआत से लेकर मार्च के महीने तक शनि की दृष्टि छठे भाव पर रहेगी। अतः नौकरी को लेकर कुछ असंतोष मन मस्तिष्क में रह सकता है।

आर्थिक पक्ष: वृश्चिक राशिफल 2025 के अनुसार,आर्थिक मामलों में साल 2025 आपको मिले-जुले परिणाम दे सकता है। आपके लाभ भाव के स्वामी बुध ग्रह के गोचर को देखें तो साल के अधिकांश समय बुध अच्छे परिणाम देना चाह रहा है। अतः आमदनी में कोई बड़ी समस्या नहीं आनी चाहिए। 

लव लाइफ़: वृश्चिक राशि वालों प्रेम संबंध के मामले में साल 2025 कुछ अच्छे तो कुछ कमजोर परिणाम दे सकता है। अच्छाई की बात करें तो मई महीने के बाद से पंचम भाव से राहु केतु का प्रभाव समाप्त हो जाएगा। ऐसी स्थिति में एक दूसरे को लेकर जो गलतफहमियां थी वो दूर हो सकती हैं। 

विवाह व वैवाहिक जीवन: वृश्चिक राशि वालों यदि आपकी उम्र विवाह की हो चली है और आप विवाह की कोशिश में भी लगे हुए हैं तो साल का पहला हिस्सा इस मामले में आपके लिए अच्छा मददगार बन सकता है। विशेषकर मई महीने के मध्य भाग तक का समय काफी अच्छे परिणाम देता हुआ प्रतीत हो रहा है।

धनु राशि:  धनु राशिफल 2025 के अनुसार, स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से साल 2025 आपको मिले-जुले परिणाम दे सकता है। एक ओर जहां शनि का गोचर साल की शुरुआत से लेकर मार्च के महीने तक काफी अच्छे परिणाम देता हुआ प्रतीत हो रहा है; वहीं मार्च के बाद शनि ग्रह स्वास्थ्य के मामले में कमजोर परिणाम दे सकता है। 

शिक्षा: धनु राशि वालों, शिक्षा के मामले में साल 2025 एवरेज या एवरेज से कुछ हद तक बेहतर परिणाम भी दे सकता है।धनु राशिफल 2025 के अनुसारएक ओर जहां बृहस्पति का गोचर साल की शुरुआत से लेकर मई महीने के मध्य भाग तक छठे भाव में रहते हुए प्रतिस्पर्धात्मक परीक्षाओं में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को अच्छे परिणाम देना चाहेगा

व्यवसाय:धनु राशि वालों, व्यापार व्यवसाय की दृष्टिकोण से भी साल 2025 आपको मिले-जुले परिणाम दे सकता है। एक ओर जहां दशम भाव पर मई महीने तक राहु केतु का प्रभाव बना रहेगा, वहीं मार्च से लेकर बाकी के समय में शनि का प्रभाव रहेगा। ये दोनों ही स्थितियां कार्यक्षेत्र के दृष्टिकोण से बहुत अच्छी नहीं कही जाएंगी। अर्थात कामों में धीमापन देखने को मिल सकता है। 

नौकरी: धनु राशि वालों, नौकरी के दृष्टिकोण से भी हम साल को मिला-जुला कहना चाहेंगे। साल की शुरुआत से लेकर मई महीने के मध्य तक देवगुरु बृहस्पति का गोचर आपके छठे भाव में रहेगा। जो नौकरी के लिए कोशिश कर रहे लोगों के लिए मददगार बन सकता है।

आर्थिक पक्ष: धनु राशि वालों, आर्थिक मामलों के लिए साल 2025 एवरेज या एवरेज से बेहतर परिणाम दे सकता है। साल की शुरुआत से लेकर मई महीने के मध्य भाग तक धन का कारक बृहस्पति छठे भाव में रहेगें। बृहस्पति का छठे भाव में गोचर अच्छा नहीं माना गया है लेकिन बृहस्पति ग्रह नवम दृष्टि से धन भाव को देखकर धन संचय के मामले में आपके लिए मददगार बनेंगे। 

लव लाइफ़: धनु राशि वालों, साल 2025 के पहले हिस्से की बात की जाय तो यह प्रेम संबंध के लिए थोड़ा सा कमजोर रह सकता है जबकि मई महीने के मध्य के बाद देवगुरु बृहस्पति सप्तम भाव में जाकर आपकी लव लाइफ में अच्छी खासी अनुकूलता देने का काम कर सकते हैं।

विवाह व वैवाहिक जीवन: धनु राशि वालों, जिनकी उम्र विवाह की हो चुकी है अथवा जो लोग विवाह करने के लिए प्रयास कर रहे हैं, उनके लिए साल का दूसरा हिस्सा काफी अच्छे परिणाम देने का काम कर सकता है। साल के पहले हिस्से में प्रयत्न उतने अच्छे रंग नहीं ला सकेंगे जिससे कि सारी मनोकामनाएं पूरी हो सकें लेकिन मई महीने के मध्य के बाद देवगुरु बृहस्पति जो आपके लग्न या राशि के स्वामी भी हैं।

मकर राशि: मकर राशिफल 2025 के अनुसार, स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से साल 2025 अपेक्षाकृत काफी अच्छे परिणाम देना चाहेगा। अर्थात स्वास्थ्य को लेकर सब कुछ ठीक रहे यह जरूरी नहीं है लेकिन पिछले साल या पिछले सालों की तुलना में यह वर्ष काफी अच्छा रह सकता है। विशेषकर मार्च के बाद जब शनि ग्रह का प्रभाव आपके दूसरे भाव से दूर हो जाएगा। 

शिक्षा: मकर राशि वालों, शिक्षा के दृष्टिकोण से साल 2025 सामान्य तौर पर अच्छे परिणाम दे सकता है। साल की शुरुआत से लेकर मई महीने के मध्य भाग तक उच्च शिक्षा का कारक बृहस्पति पंचम भाव में रहकर भाग्य लाभ और प्रथम भाव को देखेंगे। 

व्यवसाय: मकर राशि वालों, व्यापार व्यवसाय में इस वर्ष आप तुलनात्मक रूप से बेहतर किंतु मिले-जुले परिणाम प्राप्त कर सकते हैं। अर्थात पिछले साल की तुलना में इस साल आप बेहतर परिणाम प्राप्त कर सकेंगे लेकिन छोटे-मोटे व्यवधान देखने को मिल सकते हैं।

नौकरी: मकर राशि वालों, नौकरी से जुड़े मामलों में भी इस वर्ष आप तुलनात्मक रूप से बेहतर परिणाम प्राप्त कर सकेंगे। खासकर मार्च महीने के बाद नौकरी से जुड़े मामलों में ज्यादा अच्छे परिणाम मिल सकेंगे। मार्च के बाद किया गया बदलाव ज्यादा अच्छे परिणाम दे सकेगा। यदि आप नौकरी में परिवर्तन करना चाहिए।

आर्थिक पक्ष: मकर राशिफल  2025 के अनुसार, आर्थिक मामलों में यह वर्ष आपको एवरेज या एवरेज से कुछ बेहतर परिणाम भी दे सकता है। साल की शुरुआत से लेकर मई महीने के मध्य भाग तक धन का कारक बृहस्पति लाभ भाव को देखेगा। फलस्वरुप अच्छा लाभ दिलवाने में मददगार बनेगा। वहीं मई महीने के मध्य भाग के बाद बृहस्पति छठे भाव में चले जाएंगे। 

लव लाइफ़: मकर राशि वालों, प्रेम प्रसंग के मामले में साल का पहला हिस्सा काफी अच्छा नजर आ रहा है। उस पर भी जनवरी से लेकर मार्च तक का समय काफी अच्छे परिणाम दे सकता है। साल की शुरुआत से लेकर मई महीने के बाद सौभाग्य के कारक बृहस्पति का गोचर पंचम भाव में रहेगा जो प्रेम संबंधों में अनुकूलता बनाए रखने का प्रयास करेगा। 

वैवाहिक जीवन: मकर राशि वालों, जिनकी उम्र विवाह की हो चुकी है और जो लोग विवाह करने के लिए कोशिश भी कर रहे हैं उन्हें चाहिए कि साल के पहले हिस्से में अपनी कोशिश में और तेजी लाकर विवाह से संबंधित मामलों को संपन्न कर लें क्योंकि साल की शुरुआत से लेकर मई महीने के मध्य भाग तक सौभाग्य का कारक बृहस्पति पंचम भाव में रहेगा, जो विवाह करवाने में अच्छी खासी मदद कर सकता है।

कुंभ राशि: कुम्भ राशि वालों, स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से यह साल मिला-जुला या कभी-कभी एवरेज से कुछ हद तक कमजोर भी रह सकता है। तुलना करें तो साल का दूसरा हिस्सा अपेक्षाकृत ज्यादा अच्छा रहने वाला है। साल की शुरुआत से लेकर मार्च के महीने तक आपका लग्न या राशि स्वामी शनि अपनी ही राशि में रहेगा अर्थात प्रथम भाव में रहेगा।

शिक्षा: कुम्भ राशि वालों, शिक्षा के दृष्टिकोण से साल 2025 एवरेज या फिर एवरेज से बेहतर परिणाम दे सकता है। साल की शुरुआत से लेकर मई महीने के मध्य भाग तक उच्च शिक्षा का कारक बृहस्पति चतुर्थ भाव में रहकर आपके दशम तथा द्वादश भाव को देखेगा। 

व्यवसाय: कुम्भ राशि वालों, व्यापार व्यवसाय के दृष्टिकोण से यह साल सामान्य तौर पर एवरेज या फिर एवरेज से बेहतर परिणाम भी दे सकता है। अच्छे खाते मेहनती और योजनाबद्ध तरीके से काम करने वाले व्यक्ति काफी अच्छे परिणाम भी प्राप्त कर सकते हैं।

नौकरी: कुम्भ राशि वालों, नौकरी के दृष्टिकोण से साल 2025 एवरेज या फिर एवरेज से कुछ हद तक बेहतर भी रह सकता है। इस वर्ष छठे भाव पर लंबे समय तक कोई नकारात्मक प्रभाव नहीं रहेगा, अतः नौकरी यथावत चलती रहेगी और आपको आपकी मेहनत के अनुरूप परिणाम मिलते रहेंगे।

आर्थिक पक्ष: कुंभ राशिफल 2025 के अनुसार, आर्थिक मामले में यह साल औसत परिणाम दे सकता है। यदि हम कमाई के दृष्टिकोण से बात करें तो साल का दूसरा हिस्सा कमाई के दृष्टिकोण से काफी अच्छे परिणाम देता हुआ प्रतीत हो रहा है। साल की शुरुआत से लेकर मई महीने के मध्य भाग तक आपके लाभ भाव का स्वामी चतुर्थ भाव में रहेगा। 

लव लाइफ़: कुम्भ राशि वालों, प्रेम प्रसंग के मामले में यह साल आपको एवरेज या एवरेज से बेहतर परिणाम दे सकता है। कुछ मामलों में काफी अच्छे परिणाम भी मिल सकते हैं। पंचम भाव के स्वामी बुध का गोचर साल के अधिकांश समय आपके पक्ष में रहेगा। 

वैवाहिक जीवन: कुम्भ राशि वालों, जिनकी उम्र विवाह की हो चुकी है और जो लोग विवाह के लिए कोशिश भी कर रहे हैं तो उनके लिए यह साल सामान्य तौर पर अच्छे परिणाम दे सकता है। यद्यपि तुलना करें तो साल का दूसरा हिस्सा ज्यादा अच्छे परिणाम देना चाह रहा है लेकिन साल के पहले हिस्से को भी हम प्रतिकूल या खराब नहीं कहेंगे। 

मीन राशि: मीन राशि वालों, स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से साल 2025 थोड़ा सा कमजोर नजर आ रहा है इसलिए इस वर्ष स्वास्थ्य के प्रति पूरी तरह से जागरुक रहना और अपनी शारीरिक प्रकृति के अनुसार खानपान व आहार विहार अपनाना जरूरी रहेगा। साल की शुरुआत से लेकर मई महीने तक राहु केतु का गोचर आपके पहले भाव पर प्रभाव डालता रहेगा, जो स्वास्थ्य के लिए अच्छा नहीं है। 

शिक्षा: मीन राशिफल 2025 के अनुसार,शिक्षा के दृष्टिकोण से साल 2025 मिले-जुले परिणाम दे सकता है। आपके लग्न या राशि स्वामी बृहस्पति, जो उच्च शिक्षा के कारक भी होते हैं; साल की शुरुआत से लेकर मई महीने के मध्य भाग तक तीसरे भाव में रहेंगे, जो टूर एंड ट्रेवल्स आदि से जुड़े विषयों की शिक्षा लेने वाले विद्यार्थियों

Related News