जानिए क्या है पेट के इन्फेक्शन में रखी जाने वाली सावधानिया

कभी ज्यादा खाने या असमय खाने से पेट में संक्रमण हो जाता है. कई बार खराब खाना खाने से भी यह संक्रमण हो सकता है. इसके अलावा बैक्टीरिया भी इसका कारण हो सकते हैं. एक तरह से यह पेट और आंतों में होने वाला संक्रमण है, जो उपरोक्त किसी भी कारण से हो सकता है. पेट से जुड़ी समस्याओं की शुरुआत यहीं से होती है.

1-पेट दर्द होने पर गुनगुना पानी पीना चाहिए.जितना हो सके कम मसाले वाला भोजन करे.अगर तकलीफे ज़्यादा बढ़ जाये डॉक्टर से संपर्क करे.

2-अगर आपको अधिक डकार आ रही है तो इसका कारण पाचनक्रिया में गड़बड़ी हो सकती है. ऐसे में अजवाइन के इस्तेमाल से भी आराम पाया जा सकता हैं.

3-पेट में इन्फेक्शन होने पर रोज लौकी के रस का सेवन करना चाहिए.

4-अधिक गर्म चाय या कॉफी का सेवन भी पेट में इन्फेक्शन का कारन बन सकता है.इसलिए इनके सेवन से बचना चाहिए.

5-अपने भोजन में सलाद को अवश्य शामिल करे.ठंडा दूध, ककड़ी, खीरा, तरबूज आदि का सेवन करें.

6-ज़्यादा दर्द निवारक दवाओं या बुखार की दवा आदि का सेवन तुरंत बंद कर दें.ये चीजे आपके लिवर को नुक्सान पहुंच सकती है.

लीवर को स्वस्थ रखने के लिए करे जड़ वाली सब्जियों का सेवन

जानिए क्या है नकली घी से होने वाले नुक्सान

गर्भावस्था में ना करे ज़्यादा विटामिन का सेवन

 

Related News