वास्तुशास्त्र में सही बाथरूम बनाने के लिए कई नियम बताये गए है. आज हम आपको बताने जा रहे है वास्तु के अनुसार बाथरूम बनवाने के सही नियमो के बारे में. 1-वास्तु के अनुसार घर का बाथरूम हमेशा पूर्व दिशा की ओर ही होना चाहिए. अगर ऐसा संभव नहीं है तो दक्षिण-पश्चिम दिशा की ओर भी बाथरूम बनवाया जा सकता है. 2-कभी भी बाथरूम को घर के उत्तर-पूर्व दिशा में न बनाये. इस दिशा में बना हुआ बाथरूम परिवार के पुरुषो के लिए कष्टकारी होता है. 3-वास्तु शास्त्र में सीढि़यों के नीचे, मुख्य द्वार तथा रसोईघर के बराबर बाथरूम का होना वर्जित माना गया है. रसोई के नज़दीक बाथरूम होने से रसोईघर की पवित्रता भंग हो जाती है. 4-बाथरूम को कभी भी बैडरूम में नहीं बनवाना चाहिए. 5-इस बात का हमेशा धयान रखे की हमेशा पूर्व दिशा की ओर ही मुह करके नहाये. 6-बाथरूम और शौचालय हमेशा अलग-अलग ही बनवाये.वास्तु में दोनों का साथ होना दोष माना जाता है. वास्तु के अनुसार नवरात्रो में करे माँ दुर्गा की पूजा मनीप्लांट की सूखी हुई पत्तिया होती है धन हानि का संकेत बांसुरी से दूर होते है घर के वास्तु दोष