जानिए वास्तु के हिसाब से कैसा हो घर का गार्डन

वास्तु के हिसाब से अगर घर का बगीचा गलत दिशा में बना हो तो इससे कई दोष और परेशानियां आ सकती है. इसलिए बेहतर है कि घर में गर्डन बनाने से पहले उसकी सही दिशा के बारे में जान लें.

आज हम आपको कुछ  ऐसी ही बातों के बारे में बताने जा रहे है.     1-घर में किसी पौधे को लगाने से पहले अपने गार्डन का साइज देखें. अगर घर का बगीचा छोटा है और उसमें ज्यादा पड़े पौधे नहीं लग सकते है तो 2-3 फीट लंबे पौधों का ही चुनाव करें.    2-घर का गार्डन बनाते समय उसकी दिशा का खास ध्यान रखें. गार्डन की दिशा दक्षिण या पश्चिम रखना अशुभ माना जाता है इसलिए इसको घर की पूर्वी दिशा में बनाएं.    3-ज्यादातर लोग अपने गार्डन को खूबसूरत दिखाने के लिए वॉटर फाउंटेन का इस्तेमाल करते है और इसको गार्डन के ठीक बीच में लगाते है, जबकि यह पूर्व या उत्तर दिशा में लगा होना चाहिए.    4-कुछ लोग अपने बच्चों के खेलने के लिए गार्डन में झूले लगाने है लेकिन इसके लिए भी सही दिशा होनी चाहिए. बच्चों की एंटरटेनमेंट की जगह उत्तर-पूर्वी दिशा में रखें क्योंकि यह दिशा बच्चों के लिए शुभ मानी जाती है.    5- फल लगाने वाले पौधों को पूर्वी दिशा में रखें. यह दिशा फ्रूट्स वाले पौधों के लिए काफी अच्छी मानी जाती है.    6-ज्यादातर लोग गार्डन की डैकोरेशन के लिए स्टोन्स या स्टैच्यू का इस्तेमाल करते है, जबकि इस तरह का डैकोरेशन का सामान दक्षिण- पश्चिम में होना चाहिए. 

तंत्र शास्त्र से आ सकती है सुख और शांति

ये है विष्णु पूजा में ध्यान देने वाली बाते

ये है धरती का ब्रम्हलोक

 

Related News