भगवान विश्वकर्मा को सृजन का देवता माना जाता हैं. इनके पिता का नाम वास्तुदेव तथा माता का अंगिरसी था, विश्वकर्मा भगवान को वास्तुकला का आचार्य भी माना जाता हैं. आज 17 सितम्बर को उनकी जयंती मनाई जाती है इस दिन उनकी आराधना के साथ औजारों की पूजा की भी जाती है. ऐसा माना जाता है कि अगर आज के दिन भगवान विश्वकर्मा के पूजन से मशीनरी लंबे समय तक चलती रहती है,आज के दिन आप जिन भी मशीनरी का उपयोग करते हैं उनकी साफ-सफाई करके उनकी पूआज करनी चाहिए. आज के दिन खास तरीको से भगवान विश्वकर्मा की पूजा करने से जीवन में सुख समृद्धि आती है और वास्तुदोष भी दूर होता है,इनकी पूजा करने के लिए इनकी मूर्ति को स्थापित करके इनके सामने दीप, धूप, पुष्प, गंध, सुपारी आदि चढ़ाये,अब इनको भोग लगाने के बाद इनकी आरती करे,इनकी पूजा के बाद अपने घर की सभी मशीनरी चीजों पर तिलक लगाकर पूजन करना चाहिए. घर में सुख समृद्धि लाते है चांदी के ये उपाय ऐश्वर्य पाने के लिए करे मंदार के फूलो से सूर्यदेव की पूजा इन चीजों को पर्स में रखने से दूर हो जाती है धन की कमी