जानिए कैसे करे माता के आठवे रूप की पूजा

आज नवरात्री का आठवां दिन है,आज के दिन भक्त देवी आठवें रूप महागौरी की  पूजा करते हैं.इनके तीन आँखों, चार हाथों और एक निष्पक्ष वर्ण के साथ, महागौरी को ब्रह्मांड की सभी बुरी ताकतों को हराने के लिए माना जाता है. वह अपने दो हाथों में एक दंड और त्रिशूल रखती है जबकि दूसरे दो हाथ 'अभय' और 'वरद' के आसन में रखे जाते हैं .जो भक्तों को आशीर्वाद देते हैं.

माँ महा गौरी की पूजा करने के लिए सबसे पहले माँ की तस्वीर के सामने बैठ जाये अब इन्हे चन्दन और कुमकुम अर्पित करे,अब इनके सामने घी का  दीया जलाये,अब इन्हे चमेली के फूल और इत्र चढ़ाये,इसके बाद माँ महागौरी के मंत्र का जप करे.

"श्वेते युद्धेश्वरुमार, श्वेतांबरधार शछि महागौरी शुभम ददनंमहादेवप्रमोदादा" 

आज के दिन आप कन्या पूजन भी कर सकते है,कन्या पूजन करने के लिए कम से कम नौ कन्याओ को बुलाकर उनकी पूजा करे,और उन्हें भोजन करवा कर उपहार दे,माँ गौरी  को गुलाबी रंग बहुत पसंद होता है,इसलिए आज के दिन गुलाबी वस्त्र पहनना अच्छा होता है.

 

धन का प्रतीक होते है सफ़ेद अपराजिता के फूल

धन से जुडी सभी समस्याओ को दूर कर सकते है सफ़ेद पलाश के फूल

धन की कमी को दूर कर सकती है इलायची

 

 

Related News