कैसे दूर करे घर के दिशा संबंधी वास्तु दोष

अगर आप भी चाहते है कि आपके घर में खुशियों के आगमन के द्वार हमेशा खुले रहे तो आपको अपने घर की दिशाओ की ओर खास ध्यान देना होगा. क्योंकि दिशा सम्बंधित वास्तुदोष आपसे आपकी खुशिया छीन सकते है. और धन का भी नुकसान हो सकता है. 

1-वास्तुशास्त्र में घर की दक्षिण-पश्चिम दिशा को पृथ्वी तत्त्व से सम्बंधित बताया गया है. अगर आपके घर की इस दिशा में गंदगी रहती है तो एक्सीडेंट होने का खतरा हो सकता है.

2-घर की उत्तर-पूर्व दिशा का दिशा जल से सम्बंधित होती है. इसलिए इस दिशा को हमेशा साफ सुथरा रखना चाहिए.

3-घर की दक्षिण-पूर्व दिशा का संबंध सीधा आग्नि से होता है. अगर इस दिशा में बिजली के उपकरण रखना शुभ होता है .तथा धनलाभ भी होता है.

4-घर की उत्तर-पश्चिम दिशा में हवा से सम्बंधित वस्तुए राखी जा सकती है. अगर इस दिशा को पवित्र रखा जाये तो घर में सभी का स्वास्थ्य अच्छा रहता है.

वास्तु के अनुसार करे लाल मिर्च का प्रयोग

जानिए वास्तु के अनुसार कैसा हो आपका बाथरूम

वास्तु के अनुसार नवरात्रो में करे माँ दुर्गा की पूजा

Related News