जानिए कैसे करे काली खांसी का घर में इलाज

काली खांसी एक भंयकर किस्म की खांसी है, जो हवा के जरिए एक इंसान से दूसरे इंसान तक फैलती है. इसलिए आज हम इस खांसी का घरेलू उपचार लेकर आए हैं, जिसे अपनाकर काली खांसी से जल्दी राहत पाई जा सकती है. काली खांसी का इलाज आप अनार के छिलकों के साथ कर सकते हैं. अनार का छिलका किसी औषधि से कम नहीं है. 

काली खांसी के लक्षण -

सांस फूलना,गले में बलगम आना,मुंह सूखना,थका हुआ महसूस होना

उपचार

काली खांसी से पीड़ित लोग अगर अनार के छिलकों का सेवन करेंगे तो ऐसे में वे इस बीमारी से जल्दी छुटकारा पा सकते हैं. 

अनार के छिलको का सेवन करने से पहले इन्हें धूप में सुखा लें. 

1-सूखने के बाद इनका बारीक मिश्रण बना लें.

2-रोज सुबह शाम एक-एक चम्मच इसका सेवन करें.

3-ऐसा नियमित रूप से 15 दिनों तक करें.

अब जुकाम में नहीं होगा चॉकलेट खाना बंद

जानिए क्या है खाली पेट आंवला जूस पीने के जादुई फायदे

अच्छी नींद के लिए इस्तेमाल करे कटा हुआ निम्बू

Related News