जानिए द. अफ्रीका में क्यों जीत सकता है भारत

नई दिल्ली: टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज आज से केप टाउन में शुरू हो रही है। बीते 25 साल में यह टीम इंडिया का 7वां दौरा है। हालांकि इससे पहले भारत अभी तक यहां एक भी सीरीज अपने नाम नहीं कर पाया है। पिछले डेढ़ साल से अपने घर में शानदार क्रिकेट खेल रही टीम इंडिया से इस बार भारतीय खेल प्रशंसकों को इस दौरे पर टीम की पहली सीरीज जीत की उम्मीद है। बता दें कि दोनों टीमों के बीच साउथ अफ्रीका में अब तक 17 टेस्ट हुए हैं। 8 दक्षिण अफ्रीका के नाम रहा है, जबकि सिर्फ 2 में भारतीय टीम जीत हासिल कर सकी है। 7 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं। वही साउथ अफ्रीका में भारत का सबसे बेहतर प्रदर्शन 2010-11 में रहा, जब वह सीरीज को 1-1 से ड्रॉ कराने में सफल रहा था। हालांकि इस बार टीम इंडिया विजय रथ पर सवार है। आइए जानते हैं, उन खास वजहों के बारे में जो इस बार मेहमान टीम इंडिया के पक्ष में हैं.

भारतीय कप्तान विराट कोहली जब भी फॉर्म में होते हैं तो यही टीम बदली-बदली नजर आती है। वह मैदान पर सिर्फ स्कोर ही नहीं, बल्कि जब तक क्रीज पर होते हैं विपक्षी टीम के लिए खौफ भी बने रहते हैं। वही भुवनेश्वर, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह। ये वो खिलाड़ी हैं, जो पेस से लेकर स्विंग तक में माहिर हैं। एक नजर में देखा जाए तो पिछले 85 सालों में यह कॉम्बिनेशन हर मामले में अब तक की बेस्ट बोलिंग अटैक है। वहीं दूसरी ओर, डेल स्टेन, मोर्ने मोर्कल, कैगिसो रबाडा और वर्नोन फिलेंडर ज्यादा मजबूत दिखते हैं, लेकिन अब इंडियन पेस बैटरी को भी कमतर नहीं आंका जा सकता है। बल्लेबाजी की बात करें तो मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे का रेकॉर्ड विदेशी पिचों पर काफी आकर्षक है। वनडे के रेकॉर्ड किंग रोहित शर्मा भी जोरदार फॉर्म में हैं। देखा जाए तो अब तक साउथ अफ्रीका गई भारतीय टीमों से यह टीम इन्हीं बल्लेबाजों की वजह से अलग दिखाई देती है। साउथ अफ्रीका के पास अपनी परेशानी भी है। जहां टीम में एबी डिविलियर्स की वापसी हुई है तो इंजरी से लौटे डेल स्टेन फॉर्म में नहीं हैं। इस लिहाज से फॉर्म में चल रही भारतीय टीम का पलड़ा भारी दिख रहा है।

बैसाखियों के मोहताज हो गए जयसूर्या !

साल 2017 में सिंगल से मिंगल हुए ये क्रिकेटर्स

IPL 2018: IPL के सबसे महंगे खिलाड़ी बने विराट

 

 

 

Related News