कंप्यूटर शब्द अंग्रेजी के "Compute" शब्द से बना है, जिसका अर्थ "गणना", करना होता है कंप्यूटर ने मानव के हर मुश्किल कार्य को आसान सा बना दिया है. वर्तमान में इसका उपयोग डाक्‍यूमेन्‍ट बनाने, E-mail, database preparation के साथ-साथ और कई कामों में किया जा रहा है, हम आपको नीचे लेख में सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तर के माध्यम से कंप्यूटर से जुड़ी कुछ और जानकारी प्रदान कर रहे है. जिसकी सहायता से आप कंप्यूटर को और नजदीक से जान सकेगे. बाइनरी सिस्टम एक नंबर सिस्टम है जिसका आधार है– (A) 2 (B) 4 (C) 8 (D) 10 Ans : (A) कंप्यूटर में क्या अवश्य होना चाहिए कि यह ‘बूट हो सके? (A) कम्पाइलर (B) लोडर (C) ऑपरेटिंग सिस्टम (D) एसेम्बलर Ans : (C) क्या एक्सेल में एक फंक्शन कैटेगरी नहीं है– (A) लॉजिकल (B) डाटा सीरीज (C) फाइनैंशियल (D) टेक्स्ट Ans : (B) एक्सल में, यह एक प्रीरिकार्डिड फार्मूलों है जो जटिल गणनाओं के लिए शार्टकट प्रदान करना है. (A) वैल्यू (B) डाटा सीरीज (C) फंक्शन (D) फील्ड Ans : (C) कंप्यूटर की निम्न मेमोरी की विशेषता है प्रति बिट स्टोर करने की कम लागत– (A) प्राइमरी (B) सेकेंडरी (C) हार्ड डिस्क (D) ये सभी Ans : (B) ये भी पढ़ें- गुजवि ने जारी किये विभिन्न परीक्षाओं के परिणाम जारी हुआ UPSC NDA-1 परीक्षा परिणाम, यहां जाने उत्तीर्ण उम्मीदवार CAT परीक्षा कल इन चीजो को साथ ले जाने पर मनाही TNPSC में निकली भर्ती 34000 रु होगा वेतन जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.